पंचायत चुनाव: हरदोई व औरैया में एक-एक की जान गई, घाटमपुर में दो पक्षों में पथराव
हरदोई में एक निर्वाचित प्रधान और उसके समर्थकों ने दूसरे पक्ष को चुनाव लड़ाने की खुन्नस में उसके समर्थकों को लाठी-डंडों से मारा पीटा। इसमें एक की मौत हो गई। औरैया में गांव महू में चुनावी रंजिश में पूर्व फौजी की हत्या कर दी गई।
विस्तार
पंचायत चुनाव के परिणामों के बीच कई जगह जीत का जश्न तो कई जगह हिंसक वारदातें हुईं। हरदोई में एक निर्वाचित प्रधान और उसके समर्थकों ने दूसरे पक्ष को चुनाव लड़ाने की खुन्नस में उसके समर्थकों को लाठी-डंडों से मारा पीटा। इसमें एक की मौत हो गई। औरैया में गांव महू में चुनावी रंजिश में पूर्व फौजी की हत्या कर दी गई।
घाटमपुर में नवनिर्वाचित व पूर्व प्रधान के समर्थकों के बीच मारपीट-पथराव व फायरिंग की गई। इसके बाद एक पक्ष ने विरोध में जाम लगा दिया। वहीं हमीरपुर के राठ में प्रधानी जीतने के बाद जश्न मना रहे समर्थकों ने गांव की लड़की को जबरन डीजे पर नचाया। विरोध करने पर लड़की व उसके पिता से मारपीट कर महिलाओं से अभद्रता की।
हरदोई में माधौगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत हसनपुर ज्योली में निर्वाचित प्रधान वीरेंद्र और उसके समर्थक प्रधानी का चुनाव लड़े एक प्रत्याशी के समर्थक दिनेश के घर के बाहर जीत के बाद हंगामा करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी, डंडो व चाकू से हमला बोल दिया। इससे घायल दिनेश की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दिनेश की मौत हो गई।
औरैया में महू निवासी पूर्व फौजी मनोज सिंह (58) गांव से ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। मंगलवार सुबह गांव के बाहर मंदिर के पास उनका शव पड़ा मिला। मनोज के सिर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। मनोज के भाई आमोद सिंह ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। हमीरपुर में मझगवां थाने के खड़ाखर गांव निवासी एक महिला ने बताया रविवार को गांव में प्रधान का चुनाव जीतने पर कुछ लोग रात भर हंगामा कर डीजे बजाकर नाचगाना करते रहे।
सुबह भतीजी घर से निकली तो आरोपियों ने उसको जबरन पकड़ कर डीजे पर नचाया। विरोध करने पर उनके पति और अन्य लोगों के साथ मारपीट की। घाटमपुर में कोतवाली क्षेत्र के गांव बेंदा में बलवान प्रजापति ने ग्राम प्रधान पद के चुनाव में निवर्तमान प्रधान विकास यादव को शिकस्त दी।
नवनिर्वाचित प्रधान के चचेरे भाई भोला प्रजापति ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे वह चाचा राजलाल और कुछ साथियों के साथ गांव के ही गुरुचरन व पंडा प्रजापति को नाली के विवाद को लेकर समझाने गए थे, इस बीच गुरुचरन ने दबाव बनाने के लिए अपने पक्ष से पूर्व प्रधान विकास यादव को फोन कर बुला लिया। विकास साथियों के साथ मौके पर आ धमके। आरोप है कि दबंग पूर्व प्रधान व समर्थकों ने गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर जान की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से हमला कर पथराव करना शुरू कर दिया।