साहस को सलाम : औरंगाबाद में डूबते को बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े युवक, घटना जान आप कह उठेंगे- भई वाह
बिहार के औरंगाबाद में कुछ युवकों ने साहस का परिचय देकर एक डूबते व्यक्ति को बचा लिया। इसके लिए वे कड़ाके की ठंड में वे एक कुएं में कूद गए। घटना ऐसी है कि इसे जान कर आप वाह-वाह कर उठेंगे।
बिहार के औरंगाबाद के हसपुरा प्रखंड के कोईलवां गांव में कुछ युवकों ने साहस (Courage) का परिचय देकर एक डूबते व्यक्ति की जान बचा ली। जरा सा भी विलंब हो जाता तो अनहाेनी तय थी। इस युवकों की बदौलत गांव का माहौल मातमी होने से बच गया। पूरे इलाके में उनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है। घटना ऐसी है कि आप भी 'वाह-वाह' कर उठेंगे।
कुएं में गिर पड़ा युवक, अन्य युवकों ने बचा ली जान
कोइलवा गांव के श्यामदेव राम के 22 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र कुमार रविवार को कुएं में गिर पड़ा। गांव के एक सरकारी विद्यालय के पास एक कुआं है। धीरेंद्र कुछ देर से कुएं के चबूतरे पर बैठा था कि अचानक उसमें गिर पड़ा। उसके गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्वजन रोते-बिलखते दौड़ पड़े। कुछ देर तक गांव का माहौल गम में बदल गया, लेकिन इस कड़ाके के ठंड में भी गांव के दिलीप कुमार,सांतोष कुमार, सत्येंद्र पासवान, राजू पासवान सहित कुछ अन्य ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया। उन्होंने समय रहते कुएं में कूद कर युवक की जान बचा ली।
कुएं से निकालकर युवक को जान बचाने वाले युवाओं की बहादुरी गांव में चर्चा का विषय बन गयी है। यदि कुएं में गिरने की आवाज नहीं आती और उक्त युवक नहीं होते तो शायद कोइलवां गांव में आज मातम का माहौल होता। लेकिन शुक्र है कि गांव के साहसी युवकों ने बड़ा हादसा टाल दिया।
ग्रामीणों मान रहे ईश्वर की कृपा
ग्रामीणों की मानें तो जिस पर ईश्वर की कृपा होती है, उसके साथ ऐसा ही होता है। ग्रामीण सत्येंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, अब्दुल अजीज समेत कई लोगों ने युवकों के इस कार्य से धन्यवाद दिया। उधर, बहादुर युवकों ने कहा कि उन्होंने अपना कर्तव्य निभाया है।