क्या है वायरल

औरंगजेब की कब्र को लेकर वायरल हो रहा फर्जी है

Fact Check: Did an Indian court say urinating on Aurangzeb's grave is no  crime? - Fact Check News

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें द इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर पब्लिश हुई एक खबर का एक स्क्रीनशॉट दिखाई देता है। अंग्रेजी में छपी इस खबर का टाइटल है:Man caught pissing on aurangzeb grave. Court said it is not a crime. (औरंगजेब की कब्र पर यूरिन करता पकड़ा गया एक व्यक्ति, कोर्ट ने कहा ऐसा करना नहीं है अपराध)। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है।

दरअसल वायरल पोस्ट में दिख रहा स्क्रीनशॉट एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है। असल में न तो देश के किसी कोर्ट ने इस तरह का कोई फैसला दिया है और न ही द इंडियन एक्सप्रेस ने ऐसी कोई खबर प्रकाशित की है।

हमने वायरल पोस्ट में दिख रही कब्र की तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च से ढूंढा तो हमने पाया कि यह तस्वीर औरंगजेब टॉम्ब की ही है। commons.wikimedia.org पर इस तस्वीर के साथ पीपी यूनुस को क्रेडिट दिया गया है और इसके अनुसार यह तस्वीर अक्टूबर 2013 को यहां अपलोड की गई थी। ​