शपथ ग्रहण से पहले गूगल ने अमेरिकी राजनीति से जुड़े विज्ञापनों पर लगाई अस्थायी रोक
सर्च इंजन गूगल ने 21 जनवरी तक राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। कंपनी ने ये कदम अमेरिका के कैपिटल हिल में हुई हिंसा के बाद उठाया है। 20 जनवरी को अमेरिका में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए हमने ये फैसला लिया है।
गूगल ने अपने सभी प्लेटफॉर्म पर फिलहाल अमेरिकी राजनीति से जुड़े विज्ञापन रोकने का फैसला किया है। इस संबंध में उसने सभी विज्ञापनदाताओं को ईमेल भेजा है। अभी यह रोक 21 जनवरी तक लगाई गई है। अमेरिका में 20 जनवरी को जो बाइडन राष्ट्रपति पद संभालेंगे। ईमेल में कहा गया, 'पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद पर हमले की अप्रत्याशित घटना को देखते हुए राजनीतिक विज्ञापनों पर अस्थायी रोक लगाई गई है। महाभियोग और संसद पर हुए हमले से जुड़ा भी कोई विज्ञापन नहीं चलाया जाएगा। यह कदम गुरुवार से प्रभावी होगा।
इसमें समाचार एजेंसियों द्वारा चलाए जाने वाले विज्ञापनों पर भी कोई छूट नहीं दी गई है। इससे पहले नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने के बाद अफवाहों पर लगाम के लिए गूगल ने चुनाव से जुड़े विज्ञापनों पर अस्थायी रोक लगाई थी, जिसे 10 दिसंबर को हटाया गया था। फेसबुक ने भी नवंबर में चुनाव के बाद से राजनीतिक विज्ञापनों पर अस्थायी रोक लगाई है। इस महीने की शुरुआत में जॉर्जिया में सीनेट चुनाव के दौरान इसमें हल्की छूट दी गई थी।