तोक्यो ओलंपिक की खबरें: क्या भारत की महिला हॉकी टीम दिला पाएगी गोल्ड?
भारतीय हॉकी टीम का 41 साल बाद ओलिंपिक्स गोल्ड मेडल जीतने का सपना बेल्जियम के हाथों सेमीफाइनल में हार के साथ टूट गया। रेसलिंग में भारत को पहले दिन नहीं मिली अच्छी खबर। जमैका की इलेन ने किया डबल धमाल, 200 मीटर में भी गोल्ड। स्वीडन के 21 साल के पोल वॉल्ट ऐथलीट ने जीता गोल्ड मेडल
नवभारत गोल्ड का ओलिंपिक स्पेशल बुलेटिन। पेश हैं तोक्यो ओलिंपिक(Tokyo Olympics) की खास खबरें:
पुरुष हॉकी में भारत का गोल्ड का सपना टूटा
पूर्व ओलिंपियन जगबीर सिंह से जानिए, क्या पदक के साथ वापस लौटेगी हॉकी टीम?
ऐथलेटिक्स के थ्रो इवेंट्स भारत के तूर और अनु क्वॉलिफिकेशन राउंड में पिछड़े
ऐथलेटिक्स के मुकाबलों में भारत के लिए मंगलवार का दिन भी निराशाजनक रहा। भारत के दो थ्रोअर होड़ में थे, लेकिन दोनों क्वॉलिफिकेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ सके। शॉटपुट थ्रो में तेजिंदर सिंह तूर और जैवलिन थ्रो में अनु रानी क्वॉलिफाइंग दौर से बाहर हो गए। एशियन रेकॉर्डधारी शॉटपुट तूर क्वॉलिफिकेशन में अपने ग्रुप में 13वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। अनु 14 खिलाड़ियों के ग्रुप में सबसे पीछे रहीं।
रेसलिंग में भारत को पहले दिन नहीं मिली अच्छी खबर
रेसलिंग उन खेलों में है, जिसमें भारत को सबसे ज्यादा मेडल की उम्मीद है। हालांकि, रेसलिंग मुकाबलों का पहला दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा। युवा पहलवान सोनम मलिक को ओलिंपिक्स में पर्दापण करते हुए महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग के पहले राउंड के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने आखिरी क्षणों में एक अंक जुटाकर सोनम को मुकाबले से बाहर कर दिया।
जमैका की इलेन ने किया डबल धमाल, 200 मीटर में भी गोल्ड
जमैका की इलेन थॉम्पसन हेरा ने 200 मीटर फर्राटा दौड़ में भी जीता गोल्ड मेडल। उसेन बोल्ट के देश जमैका की इलेन ने तीन दिन पहले ही 100 मीटर में जीत दर्ज की थी। उन्होंने 21.53 सेकंड में दौड़ पूरी की, जो इतिहास में दूसरी सबसे तेज दौड़ है। सबसे तेज दौड़ का रेकॉर्ड अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर के नाम है, जिन्होंने 21.34 सेकंड का समय निकाला था।
नॉर्वे के कार्स्टन ने वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल
नॉर्वे के कार्स्टन वारहोम ने पुरुषों की 400 मीटर हर्डल्स रेस में वर्ल्ड रेकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड मेडल। दो बार के वर्ल्ड चैंपियन ने फाइनल में 45.94 सेकंड का समय निकाला। इसी के साथ कार्स्टन ने 1992 ओलिंपिक्स में बनाए गए अमेरिका के केविन यंग के रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस दौड़ को पूरी करने वाले सात में से छह धावकों ने क्षेत्रीय या राष्ट्रीय रेकॉर्ड बनाए।
स्वीडन के 21 साल के पोल वॉल्ट ऐथलीट ने जीता गोल्ड मेडल
उम्मीदों के मुताबिक ही स्वीडन के अर्मांड मोंडो डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट का गोल्ड मेडल जीता। मात्र 21 साल के डुप्लांटिस ने 6.02 मीटर की ऊंचाई लांघकर पीला तमगा अपने नाम किया। डुप्लांटिस के नाम ही इस इवेंट का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। गोल्ड मेडल पक्का करने के बाद उन्होंने 6.18 मीटर का अपना वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की लेकिन उसमें सफल नहीं रहे। अमेरिका के क्रिस्टोफर नीलसन को सिल्वर और ब्राजील के थियागो ब्राज को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
ब्रेक के बाद लौटीं दिग्गज जिम्नैस्ट सिमोन ने जीता मेडल
अमेरिका की दिग्गज जिम्नैस्ट सिमोन बाइल्स ने बैलेंस बीम के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर मेडल चीन के खिलाड़ियों के नाम रहा। एक सप्ताह पहले मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने का हवाला देते हुए कुछ स्पर्धाओं से हटने के बाद सिमोन ने मंगलवार को वापसी का मन बनाया। उन्होंने अपनी स्पर्धा पूरी करने के बाद दर्शकों का अभिवादन किया, जिसमें इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाख भी मौजूद थे।
ओलिंपिक्स चैंपियन को गर्लफ्रेंड से शादी करने की इजाजत नहीं!
इजराइल के आर्टम दोलगोपायट ने तोक्यो ओलिंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर अपना सपना पूरा किया, लेकिन स्वदेश में उनका अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करने का सपना शायद ही पूरा हो पाएगा। उक्रेन में जन्मे इस जिम्नैस्ट ने जब इजराइल की तरफ से ओलिंपिक्स में दूसरा गोल्ड मेडल जीता तो उन्हें नैशनल हीरो बताया गया। लेकिन जश्न तब बहस में बदल गया जब उनकी मां ने कहा कि देश के रूढ़िवादी कानून के अंतर्गत उनके बेटे को यहूदी नहीं माना जाता है और उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की इजाजत नहीं मिलेगी। हालांकि, ओलिंपिक्स चैंपियन आर्टम ने इस विवाद को तूल नहीं देने की कोशिश की। उन्होंने तोक्यो में पत्रकारों से कहा, ‘ये चीजें मेरे दिल में हैं। इस पर अभी बात करना सही नहीं है।’
पदक तालिका(Tokyo Olympic Points Table) में काफी आगे निकला चीन
तोक्यो ओलिंपिक के ग्यारह दिन बीतने के बाद चीन ने मेडल टैली में टॉप पोजिशन पर अपनी स्थिति काफी मजबूत बना ली है। चीन के खाते में 32 गोल्ड मेडल समेत कुल 69 मेडल हैं। अमेरिका के पास उससे चार मेडल ज्यादा हैं ,लेकिन गोल्ड मेडल्स के मामले में वह चीन से काफी पीछे चल रहा है। 24 गोल्ड मेडल के साथ वह दूसरे, जबकि 19 गोल्ड समेत कुल 36 मेडल्स के साथ मेजबान जापान तीसरे स्थान पर है। चौथी और पांचवीं पोजिशन के लिए ऑस्ट्रेलिया और रूस ओलिंपिक कमिटी के बीच होड़ चल रही है।
दीपक पूनिया ने चीन के पहलवान को किया चित, रवि कुमार भी सेमीफाइनल में