IND vs AUS ODI Live Streaming: रोहित और श्रेयस के बिना ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें कब-कहां देखें मैच

India vs Australia (IND vs AUS) 1st ODI Live Streaming, Telecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या की अगुआई में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े के मैदान पर हराना आसान नहीं होगा।

IND vs AUS ODI Live Streaming: रोहित और श्रेयस के बिना ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें कब-कहां देखें मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित के अलावा चोटिल श्रेयस अय्यर पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बिना भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा। वानखेड़े के मैदान में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी शानदार है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज भी नहीं होंगे। हालांकि, वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। 



ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई और यह टीम पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज अहम होने वाली है। दोनों टीमें इस सीरीज के साथ वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करेंगी। आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी...

कब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क।