दिल्ली : मजलिस पार्क से शिव विहार तक एक हुआ मेट्रो कॉरिडोर, पिंक लाइन की अड़चन दूर
त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पॉकेट-वन सेक्शन पर ट्रायल शुरू जुलाई के अंत तक दौड़ेगी ट्रेन, सितंबर तक होगी ड्राइवरलेस पिंक लाइन के इस हिस्से का काम था अधूरा, एक ट्रेन से पूरा नहीं होता था सफर
विस्तार
रिंग मेट्रो के तौर पर तैयार हो रही दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन की बड़ी अड़चन दूर होने जा रही है। त्रिलोकपुरी-मयूर विहार पॉकेट-1 सेक्शन का काम पूरा होने के साथ दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने पिंक लाइन के इस हिस्से का ट्रायल शुरू कर दिया है। यदि कोई तकनीकी खामी नहीं आई तो जुलाई के आखिर तक इस ट्रैक पर मेट्रो दौड़ने लगेंगी।
इसके बाद मेट्रो की दूसरी सभी लाइनें रिंग मेट्रो से जुड़ जाएंगी। इससे मेट्रो नेटवर्क में दाखिल होने के बाद मुुसाफिर दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सफर कर सकेंगे। दिलचस्प यह है कि सितंबर तक पिंक लाइन को पूरी तरह से ड्राइवरलेस भी कर दिया जाएगा। डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर मंगू सिंह का मानना है कि मेट्रो के ड्राइवरलेस होने से दुर्घटना की आशंका न के बराबर रहती है। वहीं, लेटलतीफी की समस्या भी नहीं रहती।
2023 में तैयार हो जाएगी मेट्रो की पहली रिंग
फेज-4 के तहत डीएमआरसी मौजपुुर से मजलिस पार्क को जोड़ने के लिए एक अन्य कारीडोर का निर्माण कर रहा है। अभी 15 फीसदी से ज्यादा काम हो गया है। इसे 2023 तक पूरा कर लिया जाना है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो की पहली व इकलौती रिंग पूरी हो जाएगी। वहीं, 70 किमी लंबी रिंग दिल्ली मेट्रो समेत देश सबसे लंबी सिंगल लाइन मेट्रो कॉरिडोर का भी तमगा हासिल कर लेगी।
टीओडी से बढ़ेंगी सहूलियतें
दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 में ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलेपमेंट (टीओडी) को प्रोत्साहित किया गया है। मंगू सिंह बताते हैं कि टीओडी के तहत रेजीडेंशियल, कॉमर्शियल, स्कूल, अस्पताल सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं मेट्रो के पास होंगी। अगर कहीं जाने की जरूरत भी पड़ी तो मेट्रो से जल्दी और आसानी से पहुंचा जा सकेगा। रिंग मेट्रो से टीओडी को और बढ़ावा मिलेगा और इससे दिल्लीवासियों के लिए सहूलियतें काफी बढ़ जाएंगी।
पिंक लाइन पर ढाई साल पहले चली थी मेट्रो
पिंक लाइन पर करीब ढाई साल पहले टुकड़ों में मेट्रो चलनी शुरू हुई थी। अभी मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच मेट्रो सेवा है। मजलिस पार्क से मयूर विहार (पॉकेट-वन) के बीच एक सेक्शन है तो दूसरे सेक्शन पर त्रिलोकपुरी-शिव विहार के बीच है। त्रिलोकपुुरी-मयूर विहार सेक्शन पूरा न होने मेट्रो लाइन पूरी तरह जुुड़ नहीं सकी थी। अब यह अड़चन दूर होने जा रही है। इससे पहले 2018 में मजलिस पार्क-दुर्गाबाई देशमुख (साउथ कैंपस), साउथ कैंपस-लाजपत नगर, त्रिलोकपुरी-संजय लेक-शिव विहार और लाजपत नगर-मयूर विहार फेज-वन के बीच मेट्रो की शुरुआत हुई थी।
58.59 किमी लंबे कॉरिडोर में 38 मेट्रो स्टेशन
मेट्रो के 58.59 किलोमीटर के दायरे में पिंक लाइन पर कुल 38 स्टेशन हैं। इनमें 26 ऐलिवेटेड और 12 अंडरग्राउंड हैं। खास बात यह है कि पिंक लाइन दिल्ली मेट्रो की पहली लाइन होगी, जिससे सभी लाइनों के लिए 12 इंटरचेंज स्टेशन होंगे।
रिंग मेट्रो से जड़ने वाली दूसरी लाइनें
रेड लाइन-नेताजी सुभाष प्लेस, वेलकम
येलो लाइन-आजादपुर, आईएनए
ब्लू लाइन-राजौरी गार्डन, मयूर विहार(फेज-वन), आनंद विहार, कड़कड़डूमा
ग्रीन लाइन-पंजाबी बाग वेस्ट
वॉयलेट-वजीराबाद शूरघाट, लाजपत नगर
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन-साउथ कैंपस
मजेंटा लाइन-आजादपुर, मजलिस पार्क