पटना: जीतन राम मांझी के बेटे और मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में लगी आग

पटना: जीतन राम मांझी के बेटे और मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में लगी आग

राजधानी पटना में उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी के सरकारी आवास में आग लग गई। बुधवार सुबह नीतीश कैबिनेट में एससी-एसटी कल्याण मंत्री के आवास पर अचानक लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर दमकल की टीमें पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। 

जानकारी के अनुसार पटना में सुबह आठ बजे के लगभग मंत्री संतोष मांझी के आवास पर तेजी से आग की लपटें फैलने लगीं। जिस समय आग लगी उस समय मंत्री परिवार सहित आवास के अंदर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला, पूरा परिवार घर से बाहर निकल गया। इस बीच दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।

 

आग के कारण घर के अंदर रखे सामान को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि गनीमत यह रही कि जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। मंत्री और उनका परिवार समय पर घर से बाहर निकल गए थे। घटना को लेकर मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसा हुआ होगा। हमें बाद में ही इसके कारणों का पता चलेगा। अभी आग बुझाई जा रही है।'