Bihar Politics: अब जातीय जनगणना के पक्ष में BJP से उठी मांग, CM नीतीश के मंत्री ने कह दी बड़ी बात

Bihar Politics बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है लेकिन बिहार में पार्टी के अंदर से इसकी मांग उठी है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि जातीय जनगणना हो और जनसंख्या नियंत्रण का कानून भी बने।

Bihar Politics: अब जातीय जनगणना के पक्ष में BJP से उठी मांग, CM नीतीश के मंत्री ने कह दी बड़ी बात

जाति आधारित जनगणना (Caste Census) काे लेकर राजनीति गर्म है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसके खिलाफ है। जबकि, बिहार में उसके साथ राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल जनता दल यूनाइटेड (JDU) व हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) विपक्षी दलों की तरह जाति आधारित जनगणना का समर्थन कर रहे हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने तो जाति आधारित जनगणना नहीं कराए जाने की स्थिति में पूरे देश में जनगणना के बहिष्‍कार का ही आह्वान कर दिया है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि बीजेपी के अंदर से भी जातियों की जनगणना के पक्ष में स्वर उभरा है। बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार में बीजेपी कोटे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Ramsurat Rai) ने कहा है कि जाति आधारित जनगणना भी हो और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून भी बने।

बीजेपी से पहली बार उठी जाति आधारित जनगणना की मांग

संभवत: रामसूरत राय बिहार में बीजेपी कोटा के पहले मंत्री हैं, जिन्होंने कुछ शर्तों के साथ ही सही, जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन किया है। बिहार में अब तक एनडीए में जेडीयू, व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा तथा विपक्ष में आरजेडी, कांग्रेस व वाम दल इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।

जाति जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण कानून, दोनों जरूरी

बीजेपी नेता व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जाति आधारित जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून, दोनों जरूरी हैं, लेकिन यह उनके अधिकार क्षेत्र का विषय नहीं है। उन्होंने बीजेपी कोटे के ही दूसरे मंत्री नीरज कुमार बबलू की मांग पर टिप्पणी करने से इनकार किया, जिसमें जातीय जनगणना से पहले जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की राय दी गई थी। रामसूरत राय ने जातीय गणना के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लिखे पत्र के बारे में कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री सक्षम हैं।

पीएम मोदी करेंगे फैसला, सही समय पर निर्णय लेगा नेतृत्व

रामसूरत राय ने कहा कि जाति आधारित जनगणना पर निर्णय करने का अधिकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। केंद्रीय नेतृत्व सही समय पर सही निर्णय लेगा।