Covid 19: कोरोना की दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की मौत, IMA ने साझा की जानकारी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मंगलवार को कहा कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के कारण अबतक 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है.

Covid 19: कोरोना की दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की मौत, IMA ने साझा की जानकारी

कोरोना काल में कई डॉक्टरों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी है. इसी बाबत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने मंगलवार को कहा कि दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के कारण अबतक 594 डॉक्टरों की मौत हो गई है. इन डॉक्टरों में अकेले राजधानी दिल्ली से 107 डॉक्टरों की मौत हुई है. IMA ने राज्यों के हिसाब से आंकड़े को साझा किया है. इन आंकड़ों में कोरोना महामारी से अबतक कुल 1,300 डॉक्टरों की मौत हो गई है. दूसरी लहर में सबसे ज्यादा डॉक्टरों की मौत दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश से हुई है. Also Read - Bihar Lockdown: लॉकडाउन से मिली थोड़ी राहत, अब दुकानों के खुलने का बदला समय, जानें नए प्रतिबंध

1- दिल्ली- 107 डॉक्टरों की मौत
2- असम- 8
3- आंध्र प्रदेश- 32
4- बिहार- 96
5- छत्तीसगढ़- 3
6- गुजरात- 31
7- गोवा- 2
8- हरियाणा- 3
9- जम्मू कश्मीर- 3
10- झारखंड- 39
11- कर्नाटक- 8
12- केरल- 5
13- मध्य प्रदेश- 16
14- महाराष्ट्र- 17
15- मणिपुर- 5
16- ओडिशा- 22
17- पुदुचेरी- 1
18- पंजाब- 3
19- राजस्थान- 43
20- तमिलनाडु- 21
21- तेलंगाना- 32
22- त्रिपुरा- 2
23- उत्तर प्रदेश- 67
24- उत्तराखंड- 2
25- पश्चिम बंगाल- 25
26- अज्ञात- 1 Also Read - UP Unlock: गाजीपुर, जौनपुर और लखीमपुर खीरी में हटी पाबंदियां, कोरोना कर्फ्यू से मिली राहत

Also Read - Lockdown Extended: 30 जून तक गौतमबुद्ध नगर में लगा कर्फ्यू, केवल इन्हें मिलेगी छूट