LIVE RJD Sthapna Diwas 2021: कार्यक्रम में भोजपुरी गायक की फिसली जुबान, नहीं पहुंचे तेज प्रताप
LIVE RJD Sthapna Diwas News Update आरजेडी के 25वें स्थापना दिवस समारोह आरंभ हो चुका है। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से किया। लालू इस कार्यक्रम को दोपहर 0120 बजे वर्चुअली ही संबोधित करेंगे।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अपना 25वां स्थापना दिवस (RJD 25th. Foundation Day) समारोह मना रहा है। इसमें कोरोनावायरस से बचाव की गाइडलाइन का ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई है। पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सांस्कृतिक सत्र के बाद औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने करीब साढ़े तीन साल बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने अपना संक्षिप्त संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता विषम परिस्थितियों में स्थापना दिवस मना रहे हैं। उन्होंने राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। इसके ठीक पहले एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान लालू ने कहा है कि वे सक्रिस राजनीति में जिंदगी भर बने रहेंगे। लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर भी बात की।
दोपहर एक बजे होगा लालू का मुख्य भाषण
लालू यादव का मुख्य भाषण दोपहर एक बजे के बाद होगा। यह चारा घोटाला (Fodder Scam) में सजायाफ्ता लालू प्रसाद का जमानत पर रिहा होने के बाद कार्यकर्ताओं से पहला सामूहिक संवाद होगा। लालू से पहले तेजस्वी यादव और अन्य पार्टी नेता कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
RJD Sthapna Diwas News LIVE Updates:
12:00 बजे: स्थापना दिवस के अवसर पर आरजेड़ी ने पार्टी का मुखपत्र 'राजद समाचार' जारी किया। तेजस्वी यादव ने इसका विमोचन किया। इसके माध्यम से पार्टी कार्यकर्ताओं तक अपनी बातों को पहुंचाएगी। इस अवसर पर पार्टी ने एक वीडियो जारी पिछले 25 सालों के अपने संघर्ष को भी दिखाया है।
11:32 बजे: आरजेडी के उद्घाटन समारोह में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अभी तक नहीं पहुंच सके हैं। इसे उनकी नाराजगी से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, पार्टी ने इससे इनकार किया है।
11:30 बजे: भोजपुरी गायक भरत शर्मा ने गीत गाने के दौरान तेजस्वी को आरजेडी का अध्यक्ष कह दिया। यह पंक्ति गायक ने दो बार गाया। अब इसे जुबान फिसलना बताया जा रहा है।
11:10 बजे: लालू ने दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास से कार्यक्रम का उद्घाटन मोमबत्ती से दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। उनके साथ बड़ी बेटी के अलावा पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने इसका पूरा प्रसारण पार्टी दफ्तर में देखा। राजद के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से भी इसका लाइव प्रसारण किया गया।
11:05 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम का सत्र समाप्त होते ही मंच पर सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया। तेजस्वी यादव, शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी, डॉ. मनोज झा आदि नेता मंच पर पहुंचे। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने दिल्ली से कार्यक्रम में जुड़ते हुए औपचारिक उद्घाटन किया।
10:30 बजे: स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई है। भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ कलाकार पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्थित मंच पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं। भोजपुरी के जाने-माने गायक भरत शर्मा भी मंच पर मौजूद हैं
10:00 बजे: अब सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरजेडी का स्थापना दिवस समारोह आरंभ हो जाएगा। पूर्वाह्न 10:50 बजे रामविलास पासवान को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 11 बजे पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव के 12:45 बजे संबोधन के बाद पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का संबोधन अपराह्न 01:20 बजे आरंभ होगा।
9:30 बजे: स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले एक निजी चैनल से लालू ने अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प को लेकर भी बात की। कहा कि वह चेहरा तानाशाही, अहंकार एवं आत्म-मुग्धता से दूर होगा। नरेंद्र मोदी का विकल्प उनकी जन-विरोधी नीतियों के विरोध में प्रगतिशील एजेंडा होगा।
09:00 बजे: आरजेडी स्थापना दिवस समारोह के ठीक पहले पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि वे सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे। गरीबों के अधिकारों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे। उन्होंने बढ़ती उम्र व बीमारी की वजह से सक्रिय राजनीति छोड़ मार्गदर्शक की भूमिका निभाने से इनकार किया।
08:30 बजे: लालू प्रसाद यादव के जमानत पर रिहा होने के बाद यह आरजेडी का पहला बड़ा कार्यक्रम है। इससे लालू वर्चुअल माध्यम से जुडे़ंगे। बीमारी की वजह से लालू इस कार्यक्रम में पटना नहीं आ सके हैं। चारा घोटाला में जमानत पर रिहा होने के बाद लालू अपनी बेटी मीसा भारती के पास दिल्ली में डॉक्टरों की देखरेख में हैं।
08:00 बजे: आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव के विरोधी रहे रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। दो-फाड़ हो चुकी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में रामविलास पासवान की विरासत की जंग में आरजेडी चिराग पासवान के साथ है। आरजेडी चिराग को अपने खेमे में करना चाहता है।
07:00 बजे: आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के बैनर-पोस्टर पर लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) व राबड़ी देवी (Rabri Devi) के अलावा केवल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिख रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य मंच पर केवल लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी की तस्वीरें हैं। मुख्य द्वार पर लालू-राबड़ी के साथ तेजस्वी की भी तस्वीर है। तेजप्रताप यादव Tej Pratap Yadav), मीसा भारती (Misa Bharti) व रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) की तस्वीरें नहीं दिख रहीं हैं।