इस्कॉन की सौगात : कोरोना काल में करें भगवद्गीता सर्टिफिकेट कोर्स

इस्कॉन राधा-गोविंद मंदिर मंगलूरू छात्रों और अभिभावकों को फ्री में भगवद गीता का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का दे रहा मौका  कोरोना काल में घर बैठे समय का करें सदुपयोग, तनाव दूर करने में मिलेगी मदद्, दो अलग-अलग सत्र में चलेंगी कक्षाएं 

इस्कॉन की सौगात : कोरोना काल में करें भगवद्गीता सर्टिफिकेट कोर्स

विस्तार
कोरोना महामारी  के चलते एक साल से अधिक समय से स्कूल बंद होने छात्र घरों में हैं। दिनभर घर से ऑनलाइन क्लास, गेमिंग के अलावा टीवी देखने में सारा दिन बीत जाता है। छात्रों के इसी कीमती समय का सदुपयोग करवाने के लिए इस्कॉन राधा-गोविंद मंदिर मंगलूरू (कर्नाटक) छात्रों और अभिभावकों के लिए भगवद गीता का मुफ्त में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का मौका दे रहा है।  इस कोर्स का मकसद छात्रों को भारतीय संस्कृति व इतिहास से रूबरू करवाने के साथ-साथ गीता की शिक्षाओं के माध्यम से महामारी के इस मुश्किल समय से बाहर निकालने में मदद करना है।


इस्कॉन राधा-गोविंद मंदिर मंगलूरू दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन भगवद गीता का सर्टिफिकेट कोर्स करवा रहा है।इसमें प्रतिदिन एक घंटे का ऑनलाइन सेशन होगा। इंग्लिश, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और तूल्लू भाषा में इस कोर्स को करवाया जाएगा। ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स में छात्रों के लिए अलग-अलग सेशन होंगे। एक सेशन 15 आयु वर्ग तक और दूसरा 15 आयु वर्ग से अधिक वाले छात्रों के लिए होगा। अभिभावकों और छात्रों के सेशन अलग-अलग चलेंगे।


18 दिन चलेगा कोर्स
भगवद गीता का यह कोर्स 18 दिन तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन एक घंटे यानी 60 मिनट का लाइव ट्रेनिंग सेशन होगा। इस दौरान इंस्ट्रक्टर से प्रश्नों के जवाब भी देंगे। ट्रेनिंग सेशन में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा लाइव और रिकार्डिंड वीडियो भी दिखाये जाएंगे। ऑनलाइन ही घर पर स्ट्डी मेटीरियल मिलेगा।टेक्नोलॉजी के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।सभी कक्षाएं भारतीय समयानुसार ही चलेंगी। 

ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन
पहले चरण में इच्छूक अभिभावक और छात्र को iskconmangaluru.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद भगवद गीता का सर्टिफिकेट कोर्स की भाषा का चयन करना होगा। दूसरे चरण में उम्मीदवारों को इस्कॉन राधा-गोविंद मंदिर के व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा जाएगा।तीसरे चरण में  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर कंफरमेशन का मैसेज आएगा। इस प्रकार चौथे चरण में  ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की कक्षाओं से सीधे जुड़ जाएंगे। 

तनाव दूर करने में मिलेगी मदद
पिछले एक साल से स्कूल बंद होने के कारण छात्र घर में कैद होकर रह गए हैं। संक्रमण से बचाव के चलते उनका दोस्तों के साथ खेलना बंद हो गया है। ऐसे में घर से ऑनलाइन क्लास और टीवी के साथ ऑनलाइन गेमिंग के कारण अधिकतर छात्र तनाव में हैं। छात्रों के साथ अभिभावक भी अब इसी परेशानी से जुझ रहे हैं। ऐसे मुश्किल हालात से अभी उबर ही रहे थे कि कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़े हालात ने परेशानियां बढ़ा दी है।  ऐसे हालात में छात्र और अभिभावक इस कोर्स के माध्यम से तनाव दूर भगा सकते हैं। इसके अलावा महाभारत से जुड़ी कहानी से रूबरू होने व शिक्षाओं को जीवन में उतारने का अच्छा मौका है।