उत्तर प्रदेश सेना भर्ती रैली के लिए ऐसे मिलेंगे एडमिट कार्ड, इन शहरों में होनी है रैली
जिन शहरों में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है उनमें आगरा अलीगढ़ फिरोजाबाद हाथरस कासगंज और मथुरा शामिल हैं। उम्मीदवारों को एडिमट कार्ड रैली आरंभ होने की तिथि से 15 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे।
भारतीय सेना द्वारा सोल्जर/सिपाही रैंक के पदों पर खुली सीधी भर्ती के अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में फरवरी और मार्च 2021 महीनो के दौरान अलग-अलग तिथियों पर किया जाना है। जिन शहरों में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है, उनमें आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा शामिल हैं। यूपी के इन शहरों में होने वाली आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2021 में भाग लेने के लिए एडिमट कार्ड उम्मीदवारों को रैली आरंभ होने की तिथि से 15 दिन पूर्व जारी किये जाएंगे। जिन उम्मीदवारों को यूपी आर्मी रैली एडमिट कार्ड 2021 जारी किये जाएंगे, उन्हें ही सेना भर्ती रैली में सम्मिलित होने की अनुमति होगी।
ऐसे मिलेंगे एडमिट कार्ड
यूपी आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2021 के विभन्न निर्धारित शहरों में होने वाली सेना भर्ती रैलियों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को रैली में भाग लेने के लिए एडिमट कार्ड उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर सेना द्वारा भेजे जाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए उन्हें यूपी आर्मी रैली एडमिट कार्ड 2021 की हार्ड कॉपी सेना द्वारा नहीं भेजी जाएगी। इसलिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अपना उत्तर प्रदेश आर्मी रैली एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए आवेदन के समय भरे गये ईमेल आईडी को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। उम्मीदवार अपने आर्मी रैली एडमिट कार्ड 2021 के माध्यम से भर्ती रैली की तिथि, समय के साथ-साथ रैली के लिए जरूरी निर्देशों की जानकारी ले पाएंगे।
शहरों के अनुसार ये उत्तर प्रदेश में सेना भर्ती रैली का कार्यक्रम
- आगरा – 2 मार्च खेरागढ़, 3 मार्च बाह, 4 मार्च फतेहाबाद, 5 मार्च आगरा तहसील, 6 मार्च किरावली
- मथुरा – 1 मार्च मथुरा तहसील
- हाथरस – 16 फरवरी (सासनी, सिकंदरा राव), 17 फरवरी सादाबाद और हाथरस तहसील
- फिरोजाबाद – 17 फरवरी फिरोजाबाद या टुंडला, 18 फरवरी जसराना, 19 फरवरी शिकोहाबाद
- अलीगढ़ – जल्द होगा जारी
- कासगंज – 15 फरवरी पटियाली, 16 फरवरी सहावर तहसील