एम्स में आग: कमरे से शिफ्ट किए गए मरीज, दमकल की सात गाड़ियों ने संभाली स्थिति
दिल्ली एम्स में सोमवार सुबह आग लग गई जिसके कारण एक कमरे से सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
विस्तार
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार सुबह करीब पांच बजे आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग ने बताया कि आग बहुत बड़ी नहीं थी इसलिए किसी तरह का नुकसान होने से बच गया। कुछ ही देर में आग पर काबू भी पा लिया गया।
वहीं, डीसीपी दक्षिण अतुल ठाकुर ने बताया कि एम्स के कैजुएल्टी एरिया के डमी रूम में सुबह चिंगारी निकलती दिखी और फिर धुआं उठने लगा। उस स्थान से सभी मरीजों को तत्काल बाहर निकाला गया।
दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू किया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Sparking & smoke seen in a dummy room of AIIMS Hospital near the casualty area. All patients were evacuated from the affected area. Seven fire brigade vehicles reached the spot & extinguished the fire. No injury reported. Cause of fire yet to be ascertained: DCP South Atul Thakur