पटना में अपहरणकर्ता समझ भीड़ ने 18 वर्षीय छात्र की कर दी पिटाई, पुलिस की सक्रियता से बची जान
18 वर्षीय आदित्य अपनी हुंडई कार में दो दोस्तों अभिषेक और निशांत के साथ जा रहा था। रास्ते में 16 वर्षीय निशांत को कार में बैठाया तब लोगों ने उन्हें अपहरणकर्ता समझ लिया । एक छात्र को पकड़कर जमकर धुनाई करने लगे। सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंची तब बची जान
शास्त्रीनगर के पटेल नगर में सोमवार (11 जनवरी) को पुलिस की सक्रियता से एक छात्र की जान बच गई। दरअसल पूरी घटना दोपहर की है। जब पांच दोस्त कार में सवार थे और एक अन्य दोस्त को बैठा रहे थे, लेकिन वह साथ जाने से मना कर रहा था। फिर वह मान गया और कार में सवार हो गया। इस बीच कार से एक छात्र नीचे उतरा। स्थानीय लोगों को लगा कि सभी छात्र का अपहरण कर साथ ले जा रहे हैं। स्थानीय लोग कार से उतरे छात्र को पकड़ लिए और उसकी जमकर पिटाई करने लगे। किसी पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और छात्र को भीड़ से अलग कर थाने लाई। कुछ देर बाद कार सवार सभी दोस्त को थाने लाया गया। तब सच उजागर हुआ।
छात्र की जा सकती थी जान
18 साल का अभिषेक कुमार आरा का रहने वाला है और कॉम्पटीशन की तैयारी करता है। 16 साल का राजन मोतिहारी का रहने वाला है और यहां हॉस्टल में रह कर प्राइवेट स्कूल में दसवीं की पढ़ाई करता है। 18 साल का आदित्य, लाल बाबू मार्केट का रहने वाला है। ये तीनो आदित्य की हुंडई कार में साथ थे। निशांत अपने ग्रुप के लड़कों के साथ जा रहा था। वह आदित्य से एक क्लास जूनियर है । निशांत आरपीएस रेसिडेंशियल स्कूल में क्लास 9 का छात्र है । खेल-खेल में मजाक में दोस्तों ने उसे गाड़ी में बिठाया। कुछ देर घुमाया और फिर उसे उसके घर छोड़ दिया। जिस वक्त तेजी में बिठाया, उसे देख स्थानीय लोगों को लगा कि मामला अपहरण का है। अभिषेक को लोगों की भीड़ ने पकड़ लिया। उसकी भीड़ पिटाई कर दी। थानेदार विमलेन्दु कुमार और उनकी टीम समय पर पहुंच गई। अगर पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो किडनैपिंग के आरोप में बड़ी घटना हो जाती। तीनों लड़कों को पुलिस फिलहाल थाना पर ले आई है।