स्क्रूटनी के लिए आवेदन शुरू, बीटीसी और डीएलएड सभी सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ऐसे करें अप्लाई
जो भी विभिन्न वर्षों और विभिन्न सेमेस्टर के स्टूडेंट्स अथॉरिटी द्वारा घोषित परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं वे अपना यूपी बीटीसी स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 या यूपी डीएलएड स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 को सबमिट कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश बीटीसी और डीएलएड कोर्सेस के विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा अब स्टूडेंट्स से स्क्रूटनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विभिन्न वर्षों और विभिन्न सेमेस्टर के जो भी स्टूडेंट्स अथॉरिटी द्वारा घोषित परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपना यूपी बीटीसी स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 या यूपी डीएलएड स्क्रूटनी अप्लीकेशन 2021 को सबमिट कर सकते हैं। बीटीसी और डीएलएड कोर्सेस के लिए स्क्रूटनी अप्लीकेशन आज, 4 फरवरी से शुरू हो गये हैं और स्टूडेंट्स 4 मार्च तक आवेदन कर पाएंगे।
ये स्टूडेंट्स सबमिट कर पाएंगे स्क्रूटनी अप्लीकेशन
बीटीसी कोर्स के वर्ष 2013, 2014 और 2015 के सभी सेमेस्टर के छात्र और डीएलएड कोर्स के 2017, 2018 और 2018 बैच के स्टूडेट्स अपना स्क्रूटिनी अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि डायट (डीआइईटी) कॉलेजों और प्राइवेट बीटीसी कॉलेजों को स्क्रूटनी अप्लीकेशन से सम्बन्धित निर्देश भेजे जा चुके हैं।