एक साल बाद आज 11 बजे एक साथ बैठेगा प्रधानमंत्री मोदी का मंत्रिमंडल, 4 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक
मंत्रिमंडल की आखिरी प्रत्यक्ष बैठक पिछले साल अप्रैल के पहले सप्ताह में हुई थी जब कोरोना वायरस महामारी ने देश को अपनी चपेट में ले लिया था। लाॅकडाउन लागू किए जाने के बावजूद कैबिनेट की बैठक नियमित रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रति सप्ताह होती रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल एक साल से अधिक समय बाद बुधवार को एक साथ बैठेगा। दिन के 11 बजे होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे पहले मंत्रिमंडल की आखिरी प्रत्यक्ष बैठक पिछले साल अप्रैल के पहले सप्ताह में हुई थी, जब कोरोना वायरस महामारी ने देश को अपनी चपेट में ले लिया था।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद, पीएम मोदी चार बजे मंत्रिपरिषद की बैठक की करेंगे अध्यक्षता
हालांकि, लाॅकडाउन लागू किए जाने के बावजूद कैबिनेट की बैठक नियमित रूप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रति सप्ताह होती रही। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री चार बजे मंत्रिपरिषद की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
मंत्रिपरिषद का विस्तार होने के बाद होगी दूसरी बैठक
हालांकि, मंत्रिपरिषद की बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। सात जुलाई को मंत्रिपरिषद का विस्तार होने के बाद इसकी यह दूसरी बैठक होगी। मंत्रिपरिषद का विस्तार होने के बाद इसकी पहली बैठक आठ जुलाई को हुई थी। बताते चलें कि मंत्रिपरिषद में विस्तार के तहत 43 नए मंत्री शामिल किए गए थे।