चंद मिनट पहले ही इरफान को हो गया था मौत का आभास, जाते-जाते बेटे से कही थी ये बात
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम....कहने को तो ये एक आम डायलॉग है लेकिन जिस लय के साथ इरफान खान ने इसे कहा वो लोगों के दिलों में उतर गया। इरफान के अंदर जो प्रतिभा थी उसे किसी अवॉर्ड से नवाजने की जरूरत नही पड़ी थी। उनके चाहने वाले उनके हुनर से परिचित थे। जब 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान इस दुनिया से चले गए तो फैंस के साथ साथ बॉलीवुड को भी गहरा धक्का लगा क्योंकि इस इंडस्ट्री ने अपने सबसे चमकदार सितारे को खो दिया था। इरफान के जाने के बाद से उनके बेटे उनकी यादों को साझा करते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबिल ने अपने पिता के साथ बिताए अंतिम पलों के बारे में बताया।
इरफान की पत्नी सुतापा के लिए ये एक ऐसा दर्द है जिसे भूला पाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि, 'हम सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं। एक साल हो जाएगा, मैं अभी भी लोगों से मिलने और उनसे बात करने के लिए तैयार नहीं हूं। लोगों से मिलने से ज्यादा मैं लिखने में अच्छी हूं'।
बाबिल भी जब भी अपने पिता की बात करते हैं, रो देते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिता को खो देने का गम साझा किया। उन्होंने कहा, 'मैं एक सुरक्षित घेरे में जी रहा था। इरफान खान का बेटा बनकर और फिर वो घेरा टूट गया, उसके बाद आपके पास कोई विकल्प नहीं बचता। आपको वो करना पड़ता है जो जिंदगी चाहती है और यही सच है'।
बाबिल ने बताया कि बीमारी से लड़ते हुए उन सालों में उनके पिता काफी हद तक ठीक भी हो गए थे। सुतापा ने कहा कि इरफान मौत और उसके बाद की जिंदगी के लिए उत्सुक रहते थे। आगे बाबिल ने कहा कि उन्हें पता था कि वो बच नहीं पाएंगे।
आगे उन्होंने कहा, 'उनकी मौत से दो तीन दिन पहले मैं अस्पताल में था। वो होश खोते जा रहे थे और अंतिम पलो में उन्होंने मेरी ओर देखा,मुस्कुराए और कहा- मैं मरने वाला हूं, मैंने उन्हें कहा ऐसा नहीं होगा, वो फिर मुस्कुराए और सो गए'। इरफान का यूं चले जाना हर किसी के लिए सदमे जैसा था। जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीने वाले इरफान ने मौत को भी हंसते हंसते गले लगा लिया। वो जान गए कि अब वो नहीं रहेंगे और मुस्कुराते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान जरूर चले गए लेकिन अपने परिवार और फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे।