दिल्ली जाने से पहले तेजस्वी यादव से मिल सकते हैं बिहार के सीएम नीतीश कुमार, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच आज मुलाकात हो सकती है। सत्ता और विपक्ष के दो प्रमुख चेहरों के बीच एक ऐसे मुद्दे पर बात होनी है जिस पर दोनों ही लगभग एकमत हैं।
पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के बीच आज मुलाकात हो सकती है। आज बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आखिरी दिन है। पांच दिनों का यह संक्षिप्त सत्र आज खत्म हो रहा है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खियां तो रहीं, लेकिन वैसी नहीं जैसी बजट सत्र (Budget Session) के दौरान देखने को मिली थी। सत्ता और विपक्ष के दो प्रमुख चेहरों के बीच एक ऐसे मुद्दे पर बात होनी है, जिस पर दोनों ही लगभग एकमत हैं।
जाति आधारित जनगणना पर बात करना चाहते हैं तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात का समय मांगा है। वे जाति आधारित जनगणना के मसले पर बात करना चाहते हैं। दरअसल इस मसले पर राजद और जदयू दोनों ही दलों की राय लगभग एक जैसी है। दोनों ही दलों ने जाति आधारित जनणना के लिए आवाज उठाई है। तेजस्वी का कहना है कि अगर केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना नहीं कराती है तो राज्य सरकार को अपने खर्चे पर ऐसा कराना चाहिए। जदयू भी जनगणना में जाति का कालम शामिल करने की मांग कर रहा है।
भाजपा का रूख जदयू और राजद से अलग
जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) कराने पर भाजपा (BJP) का रूख जदयू (JDU) और राजद (RJD) से अलग है। भाजपा के बड़े नेताओं ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। पार्टी इस मुद्दे पर केंद्र के फैसले के साथ दिख रही है। पार्टी के कुछ नेता इस पर बयान भी दे चुके हैं। जदयू का कहना है कि इस मसले पर दो बार बिहार विधानमंडल से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार (Central Government) को भेजा गया है। केंद्र को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए।