पटना आइआइटी में स्पोर्ट इवेंट तो जेडी वीमेंस कॉलेज में उठाए पतंग उत्सव का आनंद

बिहार की राजधानी पटना में आज कई बड़े आयोजन हैं। पटना साहिब में आजकल सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्‍सव की धूम है। इसके साथ ही स्‍वामी विवेकानंद की जयंती भी मनाई जा रही है।

पटना आइआइटी में स्पोर्ट इवेंट तो जेडी वीमेंस कॉलेज में उठाए पतंग उत्सव का आनंद

बिहार की राजधानी पटना में आज सांस्‍कृतिक, सामाजिक और धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। आज आइआइटी पटना के वार्षिक खेल कार्यक्रम इनफिनिटो 2021 में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एथलिट कोच व खिलाड़ी टिप्स देंगे। यह आयोजन शनिवार से आरंभ हो चुका है। यह 15 जनवरी तक चलेगा। इसमें सोमवार को वर्चुअल रूप से इंटरनेशनल पारा स्विमर मो. शम्स आलम ने व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने खेल हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा कि खेल उद्योग काफी बड़ा है। खेल के माध्यम से लोग व देश भी एक-दूसरे के करीब आते हैं। कहा कि भारत में इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद साधनों की कमी है। हमें स्कूल स्तर पर खेलों को और अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए। 15 जनवरी तक आइआइटी के खेल उत्सव का आनंद उठाया जा सकता है। जेडी वीमेंस कॉलेज में पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें भी पतंग उत्सव का आनंद उठाया जा सकता है।

पटना में सुबह की शुरुआत सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर निकली प्रभातफेरी के साथ हुआ है। पटना साहिब स्थित तख्‍त श्रीहरिमंदिर साहिब से पंच प्‍यारों की अगुवाई में भोर में पांच बजे ही प्रभातफेरी निकाली गई है। इसमें सिख श्रद्धालुओं का उत्‍साह देखते ही बन रहा है। स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आज शहर में कई आयोजन हैं।

पटना में आज होने वाले प्रमुख आयोजन

  • पटना विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन, व्हीलर सीनेट हाउस में, सुबह 9:45 बजे
  • रामकृष्ण मिशन आश्रम में नेशनल यूथ-डे का आयोजन, आश्रम परिसर में, सुबह 10 बजे
  • जेडी वीमेंस कॉलेज में खेल विभाग की ओर से पतंग उमंग कार्यक्रम का आयोजन, कॉलेज परिसर में, सुबह 10:00 बजे
  • छात्र जदयू की ओर से युवा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, अनुग्रह नारायण कॉलेज में, सुबह 11:00 बजे
  • पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम, कॉलेज परिसर में, सुबह 11:00 बजे
  • भाजयुमो स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा संदेश यात्रा का आयोजन, मौर्या कॉम्प्लेक्स परिसर में, दोपहर 12:00 बजे
  • अखिल भारतीय किसान मजदूर एकता मंच की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन, बिहार यूथ हॉस्टल में, दोपहर 12:30 बजे
  • आध्यात्मिक सत्संग समिति द्वारा सुंदर कांड वार्षिकोत्सव का आयोजन, महाराणा प्रताप भवन, राजेंद्र नगर में, दोपहर 1:00 बजे
  • दैनिक जागरण यूथ क्लब की ओर से यूथ टॉक का आयोजन, एसके पुरी पार्क में, दोपहर 1:00 बजे
  • प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवा समारोह का आयोजन, गायत्री शक्तिपीठ कंकड़बाग में, शाम 6:00 बजे