बिहार के मंत्री मुकेश सहनी यूपी में खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव, 18 के बदले 50 हजार से देंगे जवाब
यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में निषाद वोट को अपने साथ करने के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। वे यूपी में लोगों के घर-घर फूलन देवी की करीब 50 हजार प्रतिमाएं लगाने की तैयारी में हैं।
अगले वर्ष उत्तर प्रदेश (यूपी) में होने वाले विधानसभा चुनाव में निषाद वोट को अपने साथ करने के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। वे यूपी में लोगों के घर-घर फूलन देवी की करीब 50 हजार प्रतिमाएं लगाने की तैयारी में हैं। इस बहाने वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला भी करना चाहते हैं।
बिहार की राजनीति में महज चंद वर्षों में अपनी पहचान बनाकर सत्ता तक पहुंचे सहनी अब यूपी में अपने पांव जमाना चाहते हैं। यूपी में निषाद वोट करीब सात से आठ फीसद है, जिस पर सहनी की नजर है। निषाद जाति को एकजुट करने के बहाने सहनी यूपी में प्रवेश चाहते हैं। 25 जुलाई को फूलन की पुण्यतिथि पर सहनी यूपी के 18 प्रमंडलों में उनकी प्रतिमा लगाने पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने जहां सहनी के वाराणसी में प्रवेश पर रोक लगाई, वहीं फूलन देवी की सभी प्रतिमाएं भी जब्त कर लीं। सहनी इसके लिए वहां की योगी सरकार को दोषी मानते हैं
संगठन विस्तार के लिए 165 प्रभारी चार महीने रहेंगे यूपी में
सहनी ने एलान किया है कि अब वीआइपी यूपी के 50 हजार घरों में फूलन की प्रतिमा लगाएगी। गुरुवार को उन्होंने जागरण को बताया कि अगस्त के अंत या सितंबर के प्रारंभ में वीआइपी के 165 प्रभारी दो पहिया वाहन से यूपी जाएंगे और वहीं चार महीने रहेेंगे। इन चार महीनों में प्रभारी ब्लाक तक को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
राज्य में विधानसभा की 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
पार्टी फूलन देवी की तस्वीर पर आधारित लाकेट भी बनवा रही है। यह लाकेट यूपी में हर नौजवान के गले में होगा। उन्होंने कहा कि यूपी में कई राजनीतिक दल और संगठन वीआइपी में अपना विलय चाहते हैं। इसके लिए सभी तैयारियां हो गई है। 15 अगस्त के बाद पार्टी लखनऊ में बड़ा आयोजन कर सभी को पार्टी में शामिल करा लेगी। वीआइपी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी में उनकी पार्टी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज कराएगी।