राशिफल 08.01.2021

राशिफल 08.01.2021

मेष राशि: आज किसी भी प्रकार की दुविधा के समय परिवार जनों का सहयोग आपके लिए मददगार साबित होगा। तथा पिछले कुछ समय से चल रही उथल-पुथल से कुछ राहत भी मिलेगी। कुछ समय किसी धार्मिक स्थल अथवा एकांत में व्यतीत करने से आप अपने अंदर नई ऊर्जा महसूस करेंगे। अपने भाई-बहनों के साथ संबंधों को मजबूत बनाकर रखें। बेहतर होगा कि नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। इस समय आय के स्रोत कम रहेंगे। परंतु जल्दी ही परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी।

वृष:  इस समय आपके स्वभाव में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान मिलेगा। तथा घर-परिवार संबंधी व्यवस्था को बनाए रखने में भी आपका विशेष सहयोग बना रहेगा।
भावुकता में बहकर आप अपनी कोई भी महत्वपूर्ण बात किसी के साथ शेयर ना करें। क्योंकि भविष्य में ये बातें आपके लिए नुकसानदायक आएंगी। बच्चों तथा परिवार के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें तथा अपने व्यवहार में लचीलापन बनाकर रखें।

मिथुन: दिन की शुरुआत कार्य सिद्धिदायक रहेगी। लोग आपकी प्रतिभा के कायल होंगे तथा आप अपने दायित्वों का निर्वाह भी बखूबी कर पाएंगे। परिवार के साथ शॉपिंग तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी आनंददायक समय व्यतीत होगा।किसी घनिष्ठ व्यक्ति के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिसकी वजह से कुछ समय के लिए डिप्रेशन रह सकता है। परंतु आप जल्दी ही अपनी मनोस्थिति पर काबू भी पा लेंगे। कोर्ट से संबंधित कोई मामला उलझ सकता है।

कर्क: आज आपके किसी राजनीति संपर्क द्वारा आपको फायदा हो सकता है। पता आप पूरे परिश्रम तथा मनोयोग द्वारा आज की दिनचर्या को व्यवस्थित करने तथा कार्य को पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। विद्यार्थियों का भी अपनी पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ेगा।आपके मन में किसी के प्रति शक की भावना आपसी संबंधों को खराब कर सकती है। ध्यान रखें कि यह सिर्फ वहम ही है। सकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के साथ समय व्यतीत करना आपके दृष्टिकोण को बदलेगा।

सिंह: इस समय दूसरों पर उम्मीद रखने की बजाय अपनी कार्य क्षमता पर ही विश्वास बनाए रखें। आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाएंगे। इस समय प्रकृति आपकी तरक्की के नए रास्ते खोल रही है तथा परिस्थितियां भी अनुकूल बना रही हैं।विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट के असफल होने से तनाव में रह सकते हैं। परंतु हिम्मत हारने की बजाए दोबारा कार्यों पर ध्यान दें। आज किसी को भी पैसा उधार देने से परहेज करें, क्योंकि वापसी असंभव है।

कन्या: आज परिस्थितियां और भाग्य दोनों ही आपके पक्ष में हैं। परेशानियों से राहत मिलेगी। कोई पॉलिसी आदि में मैचोर होने के कारण धन के निवेश संबंधी कुछ योजनाएं भी बनेंगी। घर के बड़े बुजुर्गों की राय अवश्य लें।ध्यान रखें कि आपकी जल्दबाजी और किसी जिद की वजह से आपका ही नुकसान हो सकता है। इस समय अपने व्यवहार को सौम्य तथा लचीला बनाकर रखें। किसी के साथ ही वाद-विवाद में ना ही उलझें।

तुला: आज सामाजिक अथवा पारिवारिक गतिविधियों में आप कुछ ऐसा कार्य करेंगे जिससे लोग आपकी काबिलियत और योग्यता के कायल हो जाएंगे। आपका आत्म विश्वास भी और अधिक बढ़ेगा। घर में किसी नए मेहमान की किलकारी संबंधित शुभ सूचना मिलने से खुशी भरा वातावरण रहेगा।विद्यार्थी वर्ग गलत संगत तथा गलत आदतों से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इनकी वजह से उनके स्वयं के ऊपर भी कोई इल्जाम आ सकता है। किसी नजदीकी संबंधी अथवा मित्र से वैचारिक मतभेद ना उत्पन्न होने दें।

वृश्चिक: कुछ समय से चल रही अत्यधिक व्यस्तता के कारण शांति पाने के लिए किसी एकांत वातावरण में समय व्यतीत करें। इसे आप दोबारा अपने अंदर नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। अगर वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो समय अनुकूल है।कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। खासतौर पर किसी कागज या दस्तावेज पर बिना पढ़े लिखे हस्ताक्षर ना करें। इस समय कोई भी यात्रा करना आपके लिए उचित नहीं रहेगा।

धनु: आपका सकारात्मक तथा सहयोगी व्यवहार आपको समाज व परिवार में सम्मानित रखेगा। भूमि या वाहन की खरीद-फरोख्त संबंधी कार्य संपन्न हो सकता है। घर में बदलाव और रखरखाव संबंधी कार्यों की योजनाएं बनेंगी। किसी धार्मिक यात्रा का आयोजन भी संभव है। घर के सदस्यों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कोई भी कार्य करते समय अब बजट बनाकर रखना जरूरी है। जरा सी गलती आपकी आर्थिक समस्या को बढ़ा सकती है। घर में किसी निकट संबंधी के आगमन से सारी दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो सकती हैं।

मकर: व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर-परिवार को पूरा समय देंगे। परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में हो रही हैं। युवा वर्ग अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करें। अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी मित्र अथवा संबंधी के प्रति गलतफहमियां भी समाप्त होंगी।कुछ आर्थिक दिक्कतें व परेशानियां आपके सामने आ सकती हैं। हालांकि आप अपने विवेक और चतुराई से समाधान निकालने में भी समर्थ रहेंगे। बिना वजह दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, अन्यथा आपकी भी आलोचना और निंदा संभव है।

कुंभ: इस समय ग्रह गोचर आपके भाग्य को प्रबल कर रहा है। प्रकृति के शुभ संदेश को महसूस करें। संबंधों में सुधार आएगा। पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में उचित तालमेल बना रहेगा।कोई समाचार मिलने से आप अपने आपको भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस करेंगे। परंतु आत्ममंथन द्वारा दोबारा ऊर्जा एकत्रित करके अपने कार्यों में लग जाएंगे। सामाजिक गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत करने से आपके व्यक्तिगत महत्वपूर्ण काम रुक सकते हैं।

मीन: आपकी योग्यता व काबिलियत खुलकर लोगों के सामने आएगी। कुछ समय अपनी रुचि संबंधी कार्यों में भी लगाएं, इससे आपको मानसिक व आत्मिक सुकून मिलेगा। पिछले कुछ समय से जो दीर्घकालीन योजनाएं आपने बनाई है, उन लक्ष्यों को हासिल करने का भी उत्तम समय आ गया है।आर्थिक रूप से कुछ उलझन एवं समस्याएं उठ सकती हैं। परंतु समय रहते आप उन्हें सुलझा भी लेंगे। पारिवारिक अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखने से आपको राहत मिलेगी। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें।