सीएम योगी आज काशी में : मुख्यमंत्री देखेंगे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, जानेंगे विकास की हकीकत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर और काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण करेंगे। साथ ही समीक्षा बैठक करेंगे और परियोजनाओं का स्थलीय भ्रमण भी करेंगे।

सीएम योगी आज काशी में : मुख्यमंत्री देखेंगे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, जानेंगे विकास की हकीकत

विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। वह गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने सीधे हाथी बाजार स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से निरीक्षण के बाद वह परियोजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे। अपराह्न सर्किट हाउस में वाराणसी के विकास कार्य और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेेंगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद कॉरिडोर का काम भी देखेंगे। इससे पहले कालिका धाम का पुल, रिंग रोड फेज-2, गोदौलिया व बेनियाबाग पार्किंग का निरीक्षण करेंगे। यहां से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर भी जाएंगे और उसके पूरे हुए निर्माण को देखेंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों के कामकाज का भी फीडबैक लेंगे। सीएम शुक्रवार को रात्रि विश्राम कर शनिवार सुबह लखनऊ रवाना होंगे।


दो दिवसीय वाराणसी प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछड़ी परियोजनाओं की हकीकत देखेंगे। सड़क, पुल और पार्किंग की परियोजनाओं की मौके पर ही समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि जनता की सहूलियत से जुड़ी परियोजनाओं की लेटलतीफी पर सीएम ने सख्त रुख अख्तियार किया है।

उधर, सीएम के आगमन से पहले परियोजनाओं पर मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम की गति तेज करने की कोशिश की जा रही है। आइए सीएम के निरीक्षण वाली परियोजनाओं पर एक नजर डालते हैं। 

 
युगल बिहारी इंटर कॉलेज में बन रहा है हेलीपैड
मुख्यमंत्री के शुक्रवार को आने की सूचना के बाद रामेश्वर स्थित युगल बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान पर हेलीपैड बनाया जा रहा है। यहां से उतरकर ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार तक सड़क मार्ग से जाएंगे।

 एक जुलाई से आठवीं तक के विद्यालयों को खोले जाने के सरकार के फैसले के मद्देनजर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय हाथी प्रथम का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बीएसए राकेश सिंह ने स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी देखी। बताया कि वर्तमान सत्र शुरू होने के साथ बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा।