Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से लोग बेहाल, सड़कें व पटरियां हुईं जलमग्न, रेड अलर्ट जारी
बीएमसी की मानें तो शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की बात कही गई है.
Mumbai Rain: मुंबई में बुधवार की रात से लगातार रुक रुक का बारिश देखने को मिल रही है. इस कारण निचले इलाकों की सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं. इस दौरान कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली, जिस लोकल सेवा पर भी इसका असर पड़ा है. उम्बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच लोकल सेवा को इसी कारण रोक दिया गया और इगतपुरी और खारदी के बीच भी ट्रेन सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग IMD ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की है. कोल्हापुर, सतारा, पुणे, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए गुरुवार के दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं कई अन्य जिलों में बारिश के अनुमान के साथ मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में भारी बारिश की संभावना बै. वहीं उम्बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच मुंबई लोकल ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया है. पटरियों पर पानी के आ जाने के कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गयाहै. वहीं दूसरे राज्यों से आ रही कई ट्रेनों के रूट को भी बदलना पड़ा है.
बीएमसी की मानें तो शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की बात कही गई है. बता दें कि बुधवार के दिन मौसमव विज्ञान विभाग द्वारा मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया था. मुंबई मेंबारिश के कारण रेलवे मार्ग व अन्य यातायात बाधित हो रहा है. सड़कों पर जलजमाव हो चुका है और स्थानीय कुछ नदियों और नालों की स्थिति बाढ़ जैसी हो चुकी है.