Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत पटना में फिर बढ़ी, 40 दिनों में 10 रुपए से भी अधिक इजाफा
Petrol-Diesel Price एक मई को पेट्रोल की कीमत 92.78 रुपये और डीजल की कीमत 86.04 रुपये प्रति लीटर थी। एक मई से अब तक पेट्रोल की कीमत 10.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। इसी अवधि में डीजल की कीमत 9.26 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की सिलसिला जारी है। गुरुवार को स्पीड व पेट्रोल 39 पैसे, और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि से जहां लोग परेशान हैं, वहीं पेट्रो उत्पादों में आई महंगाई को लेकर सरकार भी निशाने पर है। स्पीड की कीमत 39 पैसे वृद्धि के साथ 106.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है। पेट्रोल की कीमत भी 39 पैसे वृद्धि के साथ 102.03 रुपये हो गई है। डीजल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर वृद्धि के साथ ही 95.30 रुपये पर पहुंच गई है।
मई से अब तक की वृद्धि
एक मई को स्पीड की कीमत 96.52 रुपये, पेट्रोल की कीमत 92.78 रुपये और डीजल की कीमत 86.04 रुपये प्रति लीटर थी। इस तरह से एक मई से अब तक पेट्रोल की कीमत 10.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। इसी अवधि में स्पीड की कीमत भी 10.08 रुपये और डीजल की कीमत 9.26 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। डाक बंगला चौराहा स्थित बीपी पेट्रोल पंप के संचालक अशोक कुमार ने कहा कि बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस समय सर्वोच्च स्तर पर चल रही है।
स्पीड की कीमत 106 रुपये के पार, पेट्रोल थोड़ा और महंगा
गुरुवार का भाव
डीजल-95.30 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-102.93 रुपये प्रति लीट
स्पीड-106.60 रुपये प्रति लीटर
एक मई का भाव
डीजल-86.04 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-92.78 रुपये प्रति लीटर
स्पीड-96.52 रुपये प्रति लीटर
एक मई से अब तक की वृद्धि
डीजल- 9.26 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल-10.15 रुपये प्रति लीटर
स्पीड-10.08 रुपये प्रति लीटर