Petrol Price Today: पेट्रोल के दाम में फिर भड़की आग, दिल्ली में शतक से चंद पैसे दूर, आज भी शांत है डीजल

Petrol Price Today: पेट्रोल के दाम में फिर भड़की आग, दिल्ली में शतक से चंद पैसे दूर, आज भी शांत है डीजल

Petrol Diesel Price Today 2nd July 2021: आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में जहां 40 पैसे तक की बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बढ़ोतरी के बाद अब चेन्नई में भी पेट्रोल 100 के पार चला गया है तो दिल्ली व कोलकाता में शतक से चंद पैसे दूर है। दिल्ली में शुक्रवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 99.16 रुपये प्रति लीटर पर चला गया,  लेकिन डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 110.4 102.42
अनूपपुर 110.01 100.32
रीवा 109.65 99.98
इंदौर 107.51 98.02
भोपाल 107.43 97.93
जयपुर 105.91 98.29
मुंबई 105.24 96.72
पुणे 104.82 94.83
बेंगलुरु 102.48 94.54
पटना 101.21 94.52
चेन्नई 100.13 93.72
दिल्ली 99.16 89.18
कोलकाता 99.04 92.03
आगरा 96.01 89.28
लखनऊ 96.31 89.59
चंडीगढ़ 95.36 88.81
रांची 94.62 94.12

स्रोत: IOC

कच्चा तेल करीब दो प्रतिशत उछला

अमेरिका में तेल भंडार में कमी के कारण वैश्विक बाजार में कच्चा तेल गुरुवार को करीब दो प्रतिशत उछल गया। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 1.41 डॉलर यानी 1.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76.03 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी क्रूड वायदा 1.67 डॉलर यानी 2.27 प्रतिशत चढ़कर 75.14 डॉलर प्रति बैरल बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में तेल भंडार कम होने से और निकट भविष्य में मांग बढ़ने की उम्मीद में कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है। निवेशकों की नजर ओपेक प्लस देशों की रणनीति पर भी है। उनकी दिलचस्पी इस बात में है कि ओपेक प्लस देश कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से रोकने के लिए उत्पादन बढ़ाने का फैसला करते हैं या नहीं।

ऐसे बढ़ जाता है पेट्रोल-डीजल का रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।

हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें

दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। 

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।