के 2 पर फतह की कोशिश में पाकिस्तान के तीन पर्वतारोही लापता, सेना ने रेस्क्यू का काम रोका

विश्व की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी हिमालय पर्वत श्रृंखला के-2 पर चढ़ाई के दौरान दो दिन पहले लापता हुए पाकिस्तान के पर्वतारोही मोहम्मद अली सदपारा समेत दो अन्य पर्वतारोहियों का पता लगाने में विफल रहने के बाद पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टरों ने तलाश व बचाव अभियान निलंबित कर दिया।

के 2 पर फतह की कोशिश में पाकिस्तान के तीन पर्वतारोही लापता, सेना ने रेस्क्यू का काम रोका

दुनिया के दूसरे सबसे ऊंचे पर्वत शिखर के 2 पर गए तीन पर्वतारोहियों की तलाश का काम पाकिस्तानी सेना ने रोक दिया है। लापता हुए तीन पर्वतारोहियों में पाकिस्तान के प्रख्यात पर्वतारोही मुहम्मद अली सादपारा भी शामिल हैं। सादपारा और दो अन्य पर्वतारोही- जॉन नूरी (आइसलैंड) व जुआन पाब्लो (चिली) 8,611 मीटर ऊंचे के 2 शिखर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान वे शुक्रवार रात को लापता हो गए। 

अगले दिन सेना के दो हेलीकॉप्टर पर्वतारोहियों की तलाश में भेजे गए लेकिन दो दिन की मशक्कत के बाद ये हेलीकॉप्टर लापता लोगों की तलाश नहीं कर पाए। दोनों हेलीकॉप्टरों ने अधिकतम 7,800 मीटर की ऊंचाई तक जाकर पर्वतारोहियों की तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान के एल्पाइन क्लब के अधिकारी करार हैदरी ने कहा है कि सादपारा, नूरी और पाब्लो की सलामती के लिए दुआ मांगी जा रही है। इस बीच सादकारा का बेटा साजिद के 2 के रास्ते से लौटकर स्कार्दू पहुंच गया है। साजिद की ऑक्सीजन किट में खराबी आ गई थी, इसके कारण उसे बीच से ही वापस लौटना पड़ा। 

साजिद ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि अत्यंत ठंडे मौसम में तीनों पर्वतारोहियों के सही-सलामत होने की संभावना बहुत कम है। उन्होंने यह भी कहा कि पर्वतारोहियों के शवों को ढूंढ़कर लाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। के 2 पर चढ़ने की कोशिश में शुक्रवार को ही बल्गारिया के पर्वतारोही एटनास स्कातोव की मौत हुई थी। सादपारा पाकिस्तान के प्रख्यात पर्वतारोही हैं। उन्होंने आठ पर्वत चोटियों पर पाकिस्तान का झंडा फहराया है। वह 2016 में नंगा पर्वत पर विजय प्राप्त करने वाले दल में भी शामिल थे। नंगा पर्वत पर चढ़ना बहुत मुश्किल है। वहां जाने की कोशिश करने वाले तमाम लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।