छपरा में वैक्सीन की जगह लगाई जा रही खाली सिरिंज, तेजस्वी बोले-फर्जीवाड़े में माहिर नीतीश सरकार
Chapra Samachar: वायरल वीडियो में देखा गया है कि एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा व्यक्ति को सिरिंज का रेपर फाड़कर उसमें बिना कोविड वैक्सीन भरे इंजेक्शन लगाया जा रहा है.
Chapra: बिहार के छपरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना वैक्सीन (Vaccine) की जगह खाली सिरिंज लगाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छपरा नगर निगम वार्ड संख्या 1 ब्रह्मपुर इमामबाड़ा के समीप उर्दू मध्य विधालय में कोविड वैक्सीन सेंटर बनाया गया है जिस पर दिनांक 21.06.2021 को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोविड वैक्सीन के नाम पर लोगों को खाली सिरिंज का टीका लगाया जा रहा है एवं डाटा भी समय पर अपलोड नहीं किया गया है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा सिरिंज का रेपर फाड़कर सिरिंज में बिना कोविड वैक्सीन भरे इंजेक्शन लगाया जा रहा है. उक्त वैक्सीन लेने वाला लड़का अजहर हुसैन पिता शहामिद हुसैन, मोहल्ला-ब्रह्मपुर नियर सुल्तानिया मस्जिद, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण का रहने वाला है एवं उक्त वीडियो लड़के के मित्र द्वारा बनाया गया है.
ऐसे में इस तरह का गैर जिम्मेदाराना कार्य कोविड वैक्सीनेशन (Vaccination) प्रोग्राम पर सवालिया निशान खड़ा करता हैं. वीडियो को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसकी शिकायत हाजी आफताब आलम खान द्वारा सिविल सर्जन सारण एवं जिला पदाधिकारी सारण को की गई है जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- राघोपुर में तेजस्वी यादव बोले-जल्द गिरेगी बिहार सरकार, BJP बोली-सपना देखने से नहीं बनेंगे RJD नेता CM
वहीं, इस पूरे मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी अपना बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 'बिहार सरकार फर्जीवाड़े में माहिर रही है, स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से फेल है, अब यह सत्य सामने आ गया है. ऐसे कितने वैक्सीन दिए गए होंगे जिसकी स्थिति ऐसी होगी?'
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 'नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं, लगातार मीटिंग कर रहे हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा हैं. पूरे बिहार में हालात खराब हैं, इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए. जो लोग दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. नीतीश कुमार को सत्ता में 15 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज तक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) पर कोई कार्रवाही नहीं की गई है, चमकी बुखार में भी वह क्रिकेट का स्कोर पूछ रहे थे.'