जम्मू में मंदिरों को निशाना बनाने की फिराक में आतंकी संगठन, हाई अलर्ट जारी
आतंकी भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए जम्मू कश्मीर में मंदिरों को निशाना बना सकते हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन भारत में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जानकारी के मुताबिक जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकी भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए जम्मू कश्मीर में मंदिरों को निशाना बना सकते हैं. बता दें कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक आतंकी संगठन 5 अगस्त और 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के दिन जम्मू में मंदिरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं. बता दें कि 5 अगस्त के दिन ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया गया था. इस साल घाटी से धारा 370 के खत्म होने की दूसरी वर्षगांठ है. गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे जा रहे हैं. वहीं कई ड्रोन्स को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, इन ड्रोन्स में से कई बार विस्फोटक मिल चुका है. वहीं बीते दिनों एयरफोर्स बेस पर ड्रोन से आतंकी हमले को अंजाम भी दिया गया था.
सुरक्षा अधिकारियों की मानें तो ड्रोन द्वारा आईडी गिराए जाने की हाल ही में घटी कुछ घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि आतंकी संगठन जम्मू में मंदिरों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों को निशाना बना सकते हैं. गौरतल है कि हाल ही में 23 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कनाचक इलाके में सेना ने एक ड्रोन को मार गिराया था, इसमें से सेना को विस्फोटक भी बरामद हुआ था. साथ ही आईडी भी बरामद किया गया.