डीडीए: अपनी दुकान का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका, इस बार 125 तैयार दुकानों की होगी नीलामी
संपत्तियों को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग 21 जून को शाम 6 बजे से पहले बिडिंग के लिए फार्म का आवेदन कर सकते हैं। डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर यह फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
विस्तार
डीडीए की दुकानें, खाली प्लॉट व अन्य महत्वपूर्ण संपत्तियां खरीदने की जुगत में लंबे समय से इंतजार कर लोगों के लिए सुनहरा मौका है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस साल होने जा रही 12वें चरण की ई-नीलामी प्रक्रिया के लिए नई तारीखों का ऐलान किया है। इसी महीने 23, 24 और 25 जून को बड़े पैमाने पर संपत्तियों की ई-नीलामी होने जा रही है।
संपत्तियों को खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग 21 जून को शाम 6 बजे से पहले बिडिंग के लिए फार्म का आवेदन कर सकते हैं। डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर यह फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा।
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल की ही तरह इस साल भी डीडीए की संपत्तियों की नीलामी प्रक्रिया में देरी हुई है। ई-नीलामी की तारीखें कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी हैं। लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस महीने डीडीए की संपत्तियों की ई-नीलामी हो जाएगी।
पहले दिन 23 जून को इस नीलामी में 35 फ्री-होल्ड रिहायशी प्लॉटों और 76 लीज होल्ड इंस्टीट्यूशनल प्लॉटों की बोली लगाई जाएगी। 24 जून को 27 फ्री होल्ड इंडस्ट्रियल प्लॉटों, 7 ग्रुप हाउसिंग फ्री होल्ड प्लॉटों, 125 बनी बनाई फ्री होल्ड दुकानों की बोली लगाई जाएगी। जबकि अंतिम दिन 25 जून को 25 एक्सपेंडेबल हाउसिंग स्कीम(ईएचएस) फ्री होल्ड प्लॉटों, 33 कमर्शियल लैंड फ्री होल्ड प्लॉटों और 30 लाइसेंस फ्री बेसिस के कियोस्क और रेस्तरां की नीलामी की जाएगी।
डीडीए के प्लॉटों को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह सभी प्लॉट्स और दुकानें, रेस्तरां दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं। आने वाले दिनों में डीडीए कम आय वाले नागरिकों के लिए सस्ते घरों का तोहफा भी देने की तैयारी कर रहा है।
पिछले हफ्ते हुई डीडीए की खास बैठक में इस बारे में बताया गया है कि जहांगीरपुरी, शहादरा और द्वारका में डीडीए के ये घर बनाए जाएंगे। दिल्ली वासियों के लिए डीडीए की यह ई-नीलामी भी महत्वपूर्ण है। अपनी दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है। इस ई-नीलामी में सर्वाधिक बनी बनाई दुकानों को नीलाम होगी।