दिल्ली : कार की टक्कर से स्कूटी सवार फ्लाईओवर से गिरा, मौत
महिपालपुर फ्लाईओवर पर रात को हुआ हादसा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक गिरफ्तार किया दिल्ली में जिम प्रशिक्षक था गुरुग्राम का युवक
विस्तार
महिपालपुर फ्लाईओवर पर बुधवार रात एक कार ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार जिम ट्रेनर युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गया, जबकि स्कूटी ऊपर ही फंसकर रह गई। घायल को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वसंत कुंज (साउथ) थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम निवासी जयश (28) दिल्ली में जिम ट्रेनर था। वह बुधवार रात दिल्ली से गुरुग्राम लौट रहा था। करीब 11 बजे जब वह महिपालपुर फ्लाईओवर पर चल रहा था तो इस दौरान पीछे से आई कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी तो फ्लाईओवर पर रह गई, जबकि जयश सिर के बल नीचे जा गिरा। उसका हेलमेट भी टूट गया, जिससे उसे ज्यादा चोट लगी। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कार मालिक रणजीत सिंह घटनास्थल से कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया था। बाद में वह खुद ही वसंत कुंज (साउथ) थाने चला गया। लोगों द्वारा मारपीट के डर से वह मौके पर नहीं रुका। रणजीत सिंह का अपना व्यवसाय है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।