दिल्ली: लोकनायक अस्पताल में आज से ओपीडी सेवाएं शुरू, नॉन कोविड मरीजों का होगा इलाज

जीटीबी अस्पताल में भी मंगलवार से ओपीडी की तैयारी शुरू होगी। यहां बुधवार से ओपीडी शुरू होने की संभावना है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सभी विभागों में ओपीडी शुरू हो जाएगी।

दिल्ली: लोकनायक अस्पताल में आज से ओपीडी सेवाएं शुरू, नॉन कोविड मरीजों का होगा इलाज

विस्तार
करीब तीन महीने बाद दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल कि ओपीडी सेवाएं मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। लोकनायक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। फिलहाल कुछ दिन मरीजों को केवल चिकित्सीय सलाह दी जाएगी। इसके बाद भर्ती चालू होगी। 


वहीं, जीटीबी अस्पताल में भी मंगलवार से ओपीडी की तैयारी शुरू होगी। यहां बुधवार से ओपीडी शुरू होने की संभावना है। लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सभी विभागों में ओपीडी शुरू हो जाएगी। एक निर्धारित संख्या में ही मरीज देखे जाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 


अस्पताल में अभी कोरोना और फंगस के करीब 165 मरीज भर्ती हैं। इनका अलग वार्डों में इलाज चल रहा है।  ओपीडी से अलग वार्ड में हैं। जीटीबी अस्पताल में कोरोना और फंगस के 185 मरीज भर्ती हैं। कोरोना के अधिकतर मरीजों को जीटीबी एन्क्लेव में बने अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा चुका है। जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें अन्य मरीजों से अलग रखने की तैयारी की जा रही है।

अप्रैल में कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद इस दोनों अस्पतालों को कोविड विशेष घोषित कर दिया गया था। तब से यहां केवल कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा था। इससे राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भी ओपीडी शुरू हो चुकी है।