मक्का: पहली बार सामने आईं काबा के काले पत्थर की अद्भुत तस्वीरें, 50 घंटे में की गईं तैयार

सऊदी अरब सरकार ने 49 हजार मेगापिक्सल की तस्वीरों को जारी किया है। यह वही पत्थर है जिसे हज यात्रा के दौरान हाजी चूमते हैं। काले पत्थर की ये तस्वीरें 49 हजार मेगापिक्सल की हैं।

मक्का: पहली बार सामने आईं काबा के काले पत्थर की अद्भुत तस्वीरें, 50 घंटे में की गईं तैयार

विस्तार
मक्का में काबा के काले पत्थर की अद्भुत तस्वीर पहली बार दुनिया के सामने रखी गई है। सऊदी अरब सरकार ने 49 हजार मेगापिक्सल की तस्वीरों को जारी किया है। यह वही पत्थर है जिसे हज यात्रा के दौरान हाजी चूमते हैं। काले पत्थर की ये तस्वीरें 49 हजार मेगापिक्सल की हैं। सऊदी अरब की शाही मस्जिद की ओर से जारी इन तस्वीरों को खींचने और बनाने में 50 घंटे का वक्त लगा है। इस बेहद खास तस्वीरों को बनाने में कुल 1050 फोटो का इस्तेमाल किया गया है। प्रत्येक फोटो 160 गीगाबाइट की थी। पत्थर की फोटो खींचने में ही 7 घंटे लग गए। 


यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के इस्लामिक अध्ययन मामलों के शोधकर्ता अफीफी अल अकीती ने बताया कि 'यह महत्वपूर्ण और अप्रत्याशित है। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह सच में काला नहीं है। ऐसा पहली बार है कि छोटे से काले पत्थर की हर चीज को बड़ा करके डिजिटल तौर पर पेश किया गया है।