रांची में खत्म हुआ कोरोना टीके का स्टॉक, आज कई सेंटर्स रह सकते हैं बंद, पूरे हफ्ते रहेगी किल्लत

राज्य में कोविड टीका लगभग खत्म हो चुका है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को केंद्र से मिलने वाली टीके की डोज यदि समय पर मिली तभी टीकाकरण हो पाएगा। शुक्रवार को केंद्र की ओर से कोवैक्सीन की एक लाख डोज मिलनी है। टीके को जिलों तक भेजने के लिए तैयारी की जा चुकी है।

रांची में खत्म हुआ कोरोना टीके का स्टॉक, आज कई सेंटर्स रह सकते हैं बंद, पूरे हफ्ते रहेगी किल्लत

सभी जिलों को टीका ले जाने के लिए निर्देश दिया जा चुका है। लेकिन यदि सुबह में टीके की खेप रांची नहीं पहुंची तो शुक्रवार को टीकाकरण नहीं हो सकेगा क्योंकि सभी जिलों में टीके की डोज लगभग खत्म हो चुकी है।

पूरे सप्ताह रहेगी किल्लत

राज्य में टीके की किल्लत पूरे सप्ताह रहेगी। गुरुवार को टीका खत्म होने के बाद शुक्रवार को केंद्र की ओर से एक लाख डोज कोवैक्सीन की मिलनी है। सामान्य रफ्तार में एक लाख डोज एक दिन में खत्म हो जाएगा। लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी यह दो दिनों से अधिक नहीं चल सकता है। 

जबकि शुक्रवार के बाद राज्य को टीके की अगली खेप 15 जुलाई को मिलनी है। 15 जुलाई को 2.56 लाख कोविशील्ड की डोज राज्य को मिलनी है। यानी शनिवार से 15 जुलाई तक सूबे में टीके की किल्लत बनी रहेगी। 

गुरुवार के लिए बची थी 42 हजार डोज

राज्य में बुधवार को 58,443 डोज दी गई थी। इसके बाद गुरुवार के लिए राज्य में लगभग 42,000 डोज थी। गुरुवार शाम तक कोविन पोर्टल के अनुसार लगभग 25,000 टीकाकरण हो चुका था। 

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार पोर्टल पर डाटा अपलोड होने में परेशानी के कारण सटीक आंकड़ा नहीं मिल पाया था। लेकिन गूगलशीट की रिपोर्ट के अनुसार 40 हजार टीका लगाया जा चुका है। यानी शुक्रवार के लिए महज 2,000 डोज ही उपलब्ध है।