रांची में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी, जान बचाने को 25 हजार में लेने को मजबूर हैं लोग!

रांची में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी, जान बचाने को 25 हजार में लेने को मजबूर हैं लोग!

रांची, जासं। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच रांची में कालाबाजारी का खेल जारी है। कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए आपदा को अवसर में बदलने में लगे हुए हैं। कोरोना से पीड़ित गंभीर मरीजों को लगाया जाने वाला रेमडेसिवीर इंजेक्शन ब्लैक मार्केट में 25-25 हजार रुपये की दर पर बेचा जा रहा है। अपने परिजनों की जान बचाने के लिए मजबूर लोग इसकी खरीद कर रहे हैं। इंजेक्शन की खरीद करने वाले लोगों ने बताया कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं था। चिकित्सकों की ओर से इस इंजेक्शन को जरूरी बताए जाने के कारण उन्होंने इसकी खरीद की।

Many Projects will be Complete in New Year 2020 in Ranchi Jharkhand Traffic  System will be Improved

दैनिक जागरण को प्रमाण के तौर पर इंजेक्शन की खरीद से जुड़ा एक मैसेज भेजा गया। इसमें बताया गया कि 2 इंजेक्शन के बदले ₹50000 चुकाए गए हैं। इंजेक्शन की इस कालाबाजारी की सूचना रांची पुलिस को लगातार मिल रही है। लिहाजा इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर कार्रवाई के लिए बकायदा नंबर जारी किया गया है। मजबूर लोग शिकायत करने की बजाय पैसे देकर इंजेक्शन लेने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं।

रेमडेसिवीर की कालाबाजारी पर पुलिस ने की सूचना देने की अपील

पुलिस प्रशासन को रेमडेसिवीर की कालाबाजारी की जानकारी मिलने के बाद रांची पुलिस ने सूचना देने की अपील की है। इसके लिए नंबर भी जारी किया है। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने लोगों से अपील की है कि इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की सूचना कहीं भी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या एसएसपी के मोबाइल नंबर 9431706136, सिटी एसपी के नंबर 9431706137, सिटी डीएसपी के नंबर 9431706139 या कंट्रोल रूम 06512215855 पर सूचना दें। ऐसे किसी भी गिरोह के बारे में या एजेंटों के बारे में जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।