लखनऊ में आतंकी : मिनहाज का असलहा सप्लायर से कराया गया आमना-सामना
एटीएस सूत्रों का कहना है कि अगर असलहा सप्लायर को मिनहाज के मंसूबों की जानकारी नहीं होगी तब उसे आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया जाएगा। एटीएस ने मिनहाज को असलहा सप्लाई करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है।
विस्तार
अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों मिनहाज और मुशीर ने एटीएस की पूछताछ में कई राज खुले हैं। उधर, हिरासत में लिए गए एक असलहा सप्लायर का सामना मिनहाज से कराया गया। दोनों से मिली जानकारी की तस्दीक की जा रही है। अब पता लगाया जा रहा है कि असलहा सप्लायर को मिनहाज के मंसूबों की जानकारी थी या नहीं। इसकी तस्दीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एटीएस सूत्रों का कहना है कि अगर असलहा सप्लायर को मिनहाज के मंसूबों की जानकारी नहीं होगी तब उसे आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि एटीएस ने मिनहाज को असलहा सप्लाई करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया है।
एटीएस के सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कई जिलों में छानबीन की जा रही है। इसमें कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन कराया जा रहा है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां संभव हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि बुधवार को कुछ केंद्रीय एजेंसियां भी लखनऊ पहुंच सकती हैं, जो दोनों संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ करेंगी।