शेयर बाजार में रुपयों की बारिश, निफ्टी ने 55 दिन में छुआ नया शिखर, फरवरी से अब तक 29 शेयरों ने 100% से अधिक दिया रिटर्न

शेयर बाजार में रुपयों की बारिश, निफ्टी ने 55 दिन में छुआ नया शिखर,  फरवरी से अब तक 29 शेयरों ने 100% से अधिक दिया रिटर्न

कोरोना महामारी के असर को झुठलाते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीएसई का सेंसेक्स 54 हजार अंक की ओर लपकते हुए सर्वकालिक रिकार्ड उच्चतम स्तर 53,823.36 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 245.60 अंकों की उछाल के साथ 16130.75 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी को 15 हजार से 16 हजार तक पहुंचने में 55 करोबारी दिन लगे। इस दौरान निफ्टी ने निवेशकों को आठ फीसदी का रिटर्न दिया। हालांकि, इस बार 1000 अंक चढ़ने में निफ्टी को काफी वक्त लगा। निफ्टी को 14 हजार से 15 हजार पहुंचने में सिर्फ 26 दिन लगे थे।

एनएसई के आंकड़ों पर नजर डाले तो इस साल निफ्टी ने अब तक निवेशकों को 15.4 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह 2020 के पूरे साल में मिले रिटर्न से अधिक है और 2017 के बाद से सबसे अच्छा रिटर्न है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद मार्च, 2020 में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई थी। 24 मार्च, 2020 को निफ्टी टूटकर 7,511 के स्तर पर पहुंच गया था। एलकेपी सिक्योरिटीज के अनुसंधान प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, जीएसटी और निर्यात के बेहतर आंकड़ों के दम पर तेजड़ियों ने निफ्टी को 16,000 अंक के ऊपर पहुंचा दिया।

nifty

घरेलू संस्थागत निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में 280 अरब रुपये की पूंजी डाली। रंगनाथन के अनुसार यह साफ है कि मुख्य रूप से खुदरा निवेशकों की अगुवाई में निफ्टी ने 16,000 का स्तर प्राप्त किया है। खुदरा निवेशकों ने शेयर बाजारों में पैसा लगाया जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इसी दौरान 95 अरब रुपये बाजार से निकाले। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में रहे जबकि सियोल में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में मध्याह्न कारोबार में तेजी का रुख रहा।

बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण नई ऊंचाई पर

शेयर बाजारों में तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 240.04 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति में करीब तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना काल के बाद से निवेशकों की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बाजार विशेषज्ञ बाजार में असमान तेजी को लेकर अगाह भी कर रहे हैं।

कोरोना  के बीच निफ्टी का 8000 से 16000 का सफर

तारीख सूचकांक का स्तर

  • 25 मार्च, 2020 को 8,000
  • 8 अप्रैल, 2020 को 9,000
  • 3 जून, 2020 को 10,000
  • 20 जुलाई, 2020 को 11,000
  • 12 अक्तूबर, 2020 को 12,000
  • 24 नवंबर, 2020 को 13,000
  • 31 दिसंबर, 2020 को 14,000
  • 18 मई, 2021 को 15,000
  • 03 अगस्त, 2021 को  16,000

बाजार में इन पांच वजहों से रिकॉर्ड तेजी आई

  • जून तिमाही में कंपनियों के अच्छे नतीजे
  • जीएसटी संग्रह जुलाई 2020 में 33.14% बढ़ना
  • बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 6.95% रही, जो जून में 9.17% थी
  • 2021 में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 9.7% बढ़ने की उम्मीद
  • उम्मीद से तेज गति से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत