अमेरिका अफगानिस्तान से अभी न हटाए अपनी सेना
अमेरिका (United States) अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से 1 मई तक हटा लेगा लेकिन देश की संसद का कहना है कि वाशिंगटन की ओर से इस कार्रवाई की डेडलाइन में विस्तार करना चाहिए। इसे अफगान शांति वार्ता में बाधक नहीं बनना चाहिए।
अमेरिका (United States) अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से 1 मई तक हटा लेगा लेकिन देश की संसद का कहना है कि वाशिंगटन की ओर से इस कार्रवाई की डेडलाइन में विस्तार करना चाहिए। इसे अफगान शांति वार्ता में बाधक नहीं बनना चाहिए।
बता दें कि अमेरिका के 12 हजार सैनिकों की वापसी 14 सप्ताह में होनी है। अब उसके सिर्फ ढाई हजार सैनिक ही अफगानिस्तान में रह गए हैं। तालिबान ने अलकायदा सहित अन्य संगठनों के अफगान की धरती पर हिंसा न करने और अमेरिकी सेना पर हमला न किए जाने का गारंटी दी है।
पिछले साल फरवरी में ट्रंप प्रशासन ने तालिबान के साथ अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या चरणबद्ध तरीके से कम करने और 2021 तक सैनिकों की पूरी तरह वापसी को लेकर तालिबान के साथ समझौता किया था। हालांकि नए राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान में आतंकरोधी बल तैनात रखने की वकालत कर चुके हैं ताकि अल-कायदा जैसे चरमपंथी समूह अमेरिका पर हमले न कर पाएं।