कबड्डी मैच के दौरान 20 साल के खिलाड़ी की हुई मौत, पोर्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एक कबड्डी मैच के दौरान नरेंद्र साहू जो धामतारी राज्य के कोकाड़ी गांव के रहने वाले थे उनकी मृत्यु हो गई। जब वह विरोधी टीम के खेमें रेड डालने के लिए गए थे इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना बुधवार शाम को मुकाबले के दौरान हुई थी।
छत्तीसगढ़ में खेले जा रहे एक कबड्डी मैच के दौरान 20 साल के युवक की मौत हो गई। गुरुवार को इस बात की पुष्टि की गई है। थमतारी राज्य के गोजी गांव में खेले गए एक कबड्डी मैच के दौरान यह हादसा हुआ। इस मैच को देखने आए के दर्शक ने इस वाकया का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
एक कबड्डी मैच के दौरान नरेंद्र साहू जो धामतारी राज्य के कोकाड़ी गांव के रहने वाले थे उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह विरोधी टीम के खेमें रेड डालने के लिए गए थे इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना बुधवार शाम को मुकाबले के दौरान हुई थी।
कुरुड के थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया, बयान के मुताबिक साहू जब विरोधी टीम के खेमें में रेड डालकर वापस लौटने वाले थे तभी उनको एक खिलाड़ी ने पीछे से पकड़कर खींचा। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी उनको पकड़ा इसी दौरान उनकी सांस छूट गई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
इस घटना के होने के तुरंत बाद ही उनके साथी खिलाड़ी और गांव के सरपंच ने साहू को तुरंत पास से कुरुड़ अस्पताल ले गए। जांच करने वाले डॉक्टर ने यहां उनको मृत घोषित करार दिया। थाना प्रभारी ने बताया, शुरुआती जांच में ऐसा मालूम होता है कि साहु की जान दिल का दौरा पड़ने की वजह से गई है लेकिन हम अभी उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं।