दिल्ली हुई दरिया: पहली बारिश में सड़कों पर थमे पहिए, 65 जगहों पर लगा जाम

बीती रात राजधानी में काफी देर बारिश हुई। सुबह लोग अपने कार्यालयों के लिए निकले तो सड़कें पानी से लवालव थी। रिंग रोड, मथुरा रोड समेत दूसरी कई सड़कों कई फीट पानी जमा था। इससे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक रोकना पड़ा। 

दिल्ली हुई दरिया: पहली बारिश में सड़कों पर थमे पहिए, 65 जगहों पर लगा जाम

विस्तार
मानूसन की पहली बारिश और जलभराव से सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए। सड़कों पर खराब डीटीसी बसों ने भी समस्या बढ़ाई। सोमवार सुबह से शाम पांच बजे तक 65 जगहों पर जाम लगा। इन मार्गों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी। पुल प्रह्लाद पुर व नरेला अंडर पास में पानी भरने से व अद्र्धचनी पर पेड़ गिरने से अरविंदो मार्ग पूरी तरह बंद हो गए थे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को इन मार्गों पर ट्रैफिक परिवर्तित करना पड़ा था। एमबी रोड, पुल प्रह्लादपुर पर देर शाम तक ट्रैफिक शुरू नहीं हो पास था। मथुरा रोड पर कई घंटों तक सड़क ही दिखाई नहीं दी। 


बीती रात राजधानी में काफी देर बारिश हुई। सुबह लोग अपने कार्यालयों के लिए निकले तो सड़कें पानी से लवालव थी। रिंग रोड, मथुरा रोड समेत दूसरी कई सड़कों कई फीट पानी जमा था। इससे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक रोकना पड़ा। एमबी रोड सुबह से लेकर शाम तक बंद रहा। जबकि जिन अंडरपास पर पानी जमा था, वहां का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया।


इन सड़कों पर भरा पानी, फंसे वाहन
एमबी रोड, आश्रम चौक, मथुरा रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, ग्रीन पार्क, हौजखास, चिराग दिल्ली, डीएनडी, सरायकालेखां, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, एसआईएसबी, आजादपुर, रोहिणी, राजा गार्डन, धौला कुंआ मोती बाग, चाणक्यपुरी, मथुरा रोड, प्रगति मैदान, पुल प्रह्लादपुर, आईटीओ, डब्ल्यू पांइट, विकास मार्ग, मंडी हाउस, धौला कुंआ, नजफगढ़, नरेला अंडरपास।

सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देती दिल्ली ट्रैफिक पुलिस
दिल्ली ट्रैफिक दिल्ली में जमभराव व जाम को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक व ट्विटर के जरिए लोगों को जानकारी देती रहती। हालांकि लोगों का कहना था कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस उस तरह सक्रिय नहीं थी जिस तरह दिल्ली में जलभराव जाम हुआ था। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अद्र्धचनी, नरेला, मुंडका व धौला कुंआ के बारे में ही जानकारी थी। 

बस-मेट्रो में गीले कपड़े में लोगों ने किया सफर
पहले कार्यदिवस पर सोमवार को मेट्रो और बसों में सफर का इंतजार कर रहे यात्रियों को भीगना पड़ा। बसों व मेट्रो स्टेशन में प्रवेश के लिए लाइन में लगे लोगों के कपड़े भीग गए। ज्यादा दिक्कत उनको हुई, जिनके पास छतरी नहीं थी। इससे दफ्तर में लोग भीगकर पहुंचे। उधर, नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर सुबह के वक्त लिफ्ट और एस्कलेटर बंद हो गए थे।  उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े होने की जगह न होने पर यात्रियों को सीढ़ियों पर इंतजार करना पड़ा। यात्रियों ने अपनी परेशानी के लिए सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो को जिम्मेवार ठहराया।

लगातार बारिश में 304 बसें हुई खराब
बारिश से दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 304 बसें खराब हुईं। 10 बसों में अधिक खराबी होने की वजह से उन्हें वर्कशॉप ले जाया गया। करीब तीन सौ बसों को मरम्मत के बाद दोबारा सेवाएं बहाल की गईं। नरेला, लामपुर, बांकरपुर, पुल प्रह्लादपुर और पालम क्षेत्र में जलभराव के कारण वाहनों के खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। डीटीसी ने मिंटो रोड, प्रह्लादपुर और जखीरा समेत ऐसे सभी रूट को डायवर्ट कर दिया, जहां पर पानी भरा हुआ था।