Coronavirus live: कोरोना से बेहाल बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान

Coronavirus live: कोरोना से बेहाल बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान

खास बातें
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई राज्यों में टीकाकरण अभियान पर वैक्सीन की कमी से ग्रहण लगता नजर आ रहा है। यहां पढ़ें कोरोना महामारी से जुड़ी देश दुनिया की पल पल की अपडेट...
 
लाइव अपडेट
विज्ञापन

11:48 AM, 04-MAY-2021
कोरोना से जंग: बिहार में 15 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन
देश में लगातार कोरोना मरीज और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी से लोगों में खौफ है। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, दवा और ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों में वृद्धि हो रही है। कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए नीतीश सरकार ने राज्य में 15  मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं बंद रहेंगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 


11:21 AM, 04-MAY-2021
आज इन राज्यों में हुईं सबसे मौतें
देश में आज कोरोना वायरस से 3,449 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस से आज जिन 3,449 लोगों ने जान गंवाई है। उनमें से 567 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 448 की दिल्ली, 285 की उत्तर प्रदेश, 266 की छत्तीसगढ़, 239 की कर्नाटक, 155 की पंजाब और 154 लोगों की मौत राजस्थान में हुई। गुजरात और हरियाणा में 140-140 लोगों की मौत हुई, झारखंड में 129, उत्तराखंड में 128 और तमिलनाडु में 122 लोगों की मौत हुई।
11:17 AM, 04-MAY-2021
कोरोना: अब तक 29.33 की हुई जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, तीन मई तक 29,33,10,779 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 16,63,742 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
11:16 AM, 04-MAY-2021
देश में कल 17.34 लाख लोगों को लगी कोविड वैक्सीन 
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 15,89,32,921 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 17,34,714 लोगों का टीकाकरण मंगलवार को हुआ। 
बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।
11:14 AM, 04-MAY-2021
कोरोना को मात देने वालों की संख्या में वृद्धि 
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 15 फरवरी के बाद से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 3,00,732 ठीक हुए थे। इसके साथ ही देश में अब तक 1,66,13,292 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 34,47,133 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है। 
11:14 AM, 04-MAY-2021
देश: कोविड संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,57,229 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना के कुल मरीज दो करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से दो करोड़ के पार पहुंच गए। इससे पहले संक्रमितों की संख्या एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे। मतलब चार माह में कोरोना के मामले दो गुने हो गए।
11:10 AM, 04-MAY-2021
अमेरिका से पहुंचे 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स
कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहे भारत में अमेरिका ने मदद की पांचवी खेप भेजी है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे।


10:56 AM, 04-MAY-2021
योगी सरकार का फैसला: पत्रकारों को प्राथमिकता से लगे वैक्सीन
कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना काम में जुटे पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाए। योगी सरकार ने निर्देश दिए कि पत्रकारों के लिए अलग कोविड सेंटर बनाएं जाए। इसके अलावा अगर संभव हो, तो मीडिया दफ्तरों में टीम भेजकर वैक्सीन लगवाई जाए। पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं।
10:32 AM, 04-MAY-2021
राहुल गांधी का आरोप, केंद्र की ढील से मर रहे लोग
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं। 
 

10:26 AM, 04-MAY-2021
मित्र देश इस्राइल ने भेजी मदद
भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर की मार से जूझ रहा है। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों के चलते अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत है। इस बीच दुनिया भर कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देते हुए इस्राइल ने मंगलवार को दवाएं और चिकित्सा उपकरण समेत राहत साम्रगी भेजी हैं। 
 

09:34 AM, 04-MAY-2021
तमिलनाडु ने भी पत्रकारों को कोविड योद्धा घोषित किया
तमिलनाडु में भी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स घोषित किया गया है। सीएम इलेक्ट एमके स्टालिन ने ट्वीटर पर ये जानकारी दी।
09:22 AM, 04-MAY-2021
लद्दाख में 89 नए मामले आए सामने, तीन और व्यक्तियों की मौत
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,315 हो गई और संक्रमण से तीन और लोगों की मौत होने के कारण कुल मृतक संख्या बढ़कर 148 हो गई।
09:06 AM, 04-MAY-2021
पंजाब में ऑक्सीजन ले जाने के लिए टैंकर तक नहीं बचे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से राज्य को और ऑक्सीजन टैंकर मुहैया करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि पंजाब के पास कोविड पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन ले जाने के लिए जरूरी टैंकर उपलब्ध नहीं हैं।


 
08:52 AM, 04-MAY-2021
नोएडा में ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा जिला पुलिस ने हाई प्रेशर डबल ऑक्सीजन रेगुलेटर और ऑक्सीजन मास्क की कालाबाजारी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से छह हाई प्रेशर डबल गेज ऑक्सीजन रेगुलेटर, 20 ऑक्सीजन मास्क, घटना में प्रयुक्त कार और 7,260 रुपये नकद बरामद किए हैं।
08:33 AM, 04-MAY-2021
बिहार में आज पूर्ण लॉकडाउन पर निर्णय
बिहार में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर सरकार आज फैसला ले सकती है। सोमवार को हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक करेंगे। इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है।