Maharashtra: पूर्व बैंक मैनेजर ने ऑफिस में महिला अफसर का मर्डर किया, सामने आई ये वजह
महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में एक प्राइवेट बैंक की महिला अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसकी सहकर्मी घायल हो गई
पालघर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पालघर जिले ( Palghar district) के विरार में एक प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पूर्व मैनेजर (former manager) ने उसी ब्रांच में महिला अधिकारी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि हमले में उसकी महिला सहकर्मी घायल हो गई. पुलिस के मुताबिक, हमले में दो लोग शामिल थे, जिनमें से एक व्यक्ति बैंक की उसी शाखा का पूर्व प्रबंधक था जिसने कर्ज ले रखा था. पुलिस के मुताबिक, बैंक मैनेजर आरोपी उसी शाखा का पूर्व प्रबंधक है, जहां यह पूरी घटना हुई. उसने एक करोड़ रुपए का कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए बैंक को लूटने की साजिश रची. वह अभी जिले में एक अन्य निजी बैंक में काम करता है.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना आईसीआईसीआई बैंक की विरार पूर्व शाखा में बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई. घटना के समय बैंक में दोनों महिलाएं ही काम कर रही थीं.
विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर सुरेश वराडे ने बताया कि मामले में एक आरोपी अनिल दुबे को गिरफ्तार किया गया है. दुबे बैंक की इसी शाखा का पूर्व प्रबंधक है. उन्होंने बताया, ”दोनों आरोपी बैंक में घुसे और उसकी सहायक प्रबंधक योगिता वर्तक और खजांची श्रद्धा देवरुखकर को चाकू दिखाकर धमकी दी.”
विरार पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें नकदी और आभूषण देने को कहा तथा लूट के माल के साथ भागने की कोशिश की लेकिन दोनों महिलाओं ने शोर मचा दिया और उन्हें रोकने की कोशिश की. आरोपियों ने योगिता वर्तक और देवरुखकर को चाकू मार दिया.
सीनियर इंस्पेक्टर वराडे ने बताया कि दुबे को बाद में लोगों ने पकड़ लिया और उसका साथी मौके से फरार हो गया. लोगों ने वर्तक को बैंक में खून से लथपथ पड़े देखा जबकि उसकी सहकर्मी बुरी तरह घायल हो गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां वर्तक को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस अफसर ने बताया, ”दुबे बैंक की उसी शाखा का पूर्व प्रबंधक है, जहां यह पूरी घटना हुई. उसने एक करोड़ रुपए का कर्ज लिया था और उसे चुकाने के लिए बैंक को लूटने की साजिश रची. वह अभी जिले में एक अन्य निजी बैंक में काम करता है.” पुलिस दुबे के साथी को पकड़ने के लिए तलाश कर रही है.