थोक महंगाई की गणना का फार्मूला बदलेगा, शामिल उत्पादों की संख्या 1196 किए जाने के आसार
सरकार थोक महंगाई सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) की गणना का फार्मूला बदलने जा रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, डब्ल्यूपीआई को वित्त वर्ष 2017-18 से आंकने की योजना है जो अभी वित्त वर्ष 2011-12 से आंका जाता है। इसके साथ ही इस सूचकांक में शामिल उत्पादों की संख्या मौजूदा 692 से बढ़ाकर 1,196 किए जाने के आसार हैं, जिससे यह सूचकांक ज्यादा सटीक बन सके।
नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद की अगुआई वाले डब्ल्यूपीआई संशोधन कार्यदल की प्रारूप रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही ग्रीन टी, सौर ऊर्जा, सैनिटाइजर, कॉर्न फ्लेक्स, ब्राउन राइस, मशरूम, तरबूज, विकेट कीपिंग दस्ताने, बांसुरी, बिजली की इस्तरी (इलेक्ट्रिक आयरन), एलोवेरा जैसे कई उत्पाद संशोधित थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) में शामिल हो सकते हैं। साथ ही आधार वर्ष 2011-12 की जगह 2017-18 किया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार की यह तैयारी तेजी से बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने की दिशा में है। इस बदलाव से वस्तुओं की कीमतों पर नजर रखने में आसानी होगी जिससे महंगाई पर लगाम लागना मुश्किल नहीं होगा।
मौजूदा सूचकांक के भारांश में भी हेरफेर
डब्ल्यूपीआई के नए सूचकांक में शामिल वस्तुओं के भारांश में भी हेरफेर करने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक, खाद्य सूचकांक का हिस्सा मौजूदा 24 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी होने के आसार हैं। इसमें ईंधन एवं ऊर्जा का हिस्सा घटकर 11 फीसदी रह सकता है, जो 2011-12 की शृंखला में 13 फीसदी था। इस उच्च स्तरीय समूह ने छह कारोबारी सेवा कीमत सूचकांक- बैंकिंग, बीमा, प्रतिभूति, हवाई परिवहन, दूरसंचार, रेलवे भी जारी करने की सिफारिश की है।
महंगाई की ज्यादा साफ तस्वीर सामने आएगी
मौजूदा डब्ल्यूपीआई का आधार वर्ष 2011-12 है। इसमें शामिल उत्पादों की संख्या सीमित है, इसलिए यह हाल के वर्षों में उत्पादन रुझान में हुए बदलाव को पूरी तरह से पकड़ने में नाकाम रहा है। उत्पाद की संख्या बढ़ने से बीते वर्षों के दौरान उपभोग के तरीके में बदलाव वाले ज्यादा उत्पादों का पता लगाने में मदद मिल सकती है। ऐसे में महंगाई की ज्यादा साफ तस्वीर सामने आएगी। उत्पादन काफी हद तक उपभोग से ही तय होता है।
अहमियत के आधार पर उत्पादों का चयन
मसौदा कहता है कि संशोधित शृंखला में उत्पादों का चयन उनकी अर्थव्यवस्था में तुलनात्मक अहमियत के आधार किया गया है। उत्पादन में अहम मूल्य वाले सभी महत्त्वपूर्ण उत्पादों को चुना गया है। कृषि जिंसों में ईसबगोल, एलोवेरा एवं मेंथॉल जैसे औषधीय पौधे, सौंफ एवं मेथी (मसाले) मोठ (दाल) मशरूम (सब्जी) और तरबूज (फल) जैसे नए उत्पाद शामिल किए गए हैं।
पत्तेदार सब्जियां को शामिल नहीं किया गया
कीमतें पता करने में तकनीकी दिक्कत के कारण पत्तेदार सब्जियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। पत्तेदार सब्जियां खास मौसम में ही उपलब्ध होने, आम तौर पर इनकी खरीद-बिक्री किलोग्राम जैसे मानक में नहीं होने और किस्मों में समानता न होने के कारण इनकी कीमतें पता करना मुश्किल होता है।
सौर ऊर्जा को पहली बार किया गया शामिल
सरकार नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर दे रही है, इसलिए संशोधित डब्ल्यूपीआई में सौर ऊर्जा की कीमतों में बदलाव भी शामिल होगा। पवन ऊर्जा सूचकांक के बारे में भी विचार किया गया, लेकिन आधार वर्ष के लिए आंकड़े उपलब्ध नहीं होने के कारण इस पर आगे विचार नहीं किया गया। देश में अब खुदरा महंगाई का मापक है, लेकिन डब्ल्यूपीआई ज्यादा पुराना होने से इसे अब भी महंगाई में कीमतों का व्यापक मापक माना जाता है। डब्ल्यूपीआई राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी के संकलन में मदद देता है। इसका व्यापक इस्तेमाल कच्चे माल, संयंत्र एवं मशीनरी, निर्माण, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को खरीदने में एस्केलेशन क्लॉज में भी होता है। इसे टोल दरों, आवश्यक दवाओं की कीमतों, प्रमुख बंदरगाहों, बिजली आदि की शुल्क दरें तय करने में भी अपनाया जाता है।