दाढ़ी काटने का मामला: जिस कैंची से काटे बाल और जिससे बनाया वीडियो वो फोन बरामद, अब फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी जांच

सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि रिमांड के दौरान बरामद मोबाइल से ही प्रवेश ने रंगदारी मांगी और उसी से बुजुर्ग की दाढ़ी काटने की वीडियो भी बनाई। हालांकि, चेक करने पर मोबाइल में कोई भी डाटा नहीं मिला। 

दाढ़ी काटने का मामला: जिस कैंची से काटे बाल और जिससे बनाया वीडियो वो फोन बरामद, अब फोरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी जांच

विस्तार
बुजुर्ग समद की दाढ़ी काटने के मुख्य आरोपी प्रवेश गुर्जर को लोनी बॉर्डर पुलिस ने रंगदारी के मामले में 6 घंटे की कस्टडी रिमांड पर लिया। शुक्रवार सुबह 8 बजे प्रवेश को जेल से बंथला लेकर पहुंची और उसकी निशानदेही पर उसके घर के पीछे झाड़ियों से आईफोन के साथ दाढ़ी काटने में प्रयुक्त कैंची और तमंचा भी बरामद किया।  


बुजुर्ग की दाढ़ी काटने की वीडियो 14 जून को वायरल हुई थी। मुख्य आरोपी के तौर पर बंथला निवासी प्रवेश गुर्जर का नाम प्रकाश में आया था, लेकिन पुलिस प्रवेश को 12 जून को ही रंगदारी के मामले में जेल भेज चुकी थी। पुलिस ने प्रवेश से वीडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाइल व तमंचा बरामद करने के लिए रिमांड की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। बृहस्पतिवार को कोर्ट ने रंगदारी के मामले में शुक्रवार सुबह 8 बजे से 6 घंटे का रिमांड मंजूर किया था। शुक्रवार को पुलिस प्रवेश को जेल से बंथला लेकर पहुंची और उसकी निशानदेही पर घर के पीछे झाड़ियों से उसका आईफोन, कैंची और तमंचा बरामद किया।


दोनों घटनाओं में एक ही मोबाइल का इस्तेमाल
सीओ लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि रिमांड के दौरान बरामद मोबाइल से ही प्रवेश ने रंगदारी मांगी और उसी से बुजुर्ग की दाढ़ी काटने की वीडियो भी बनाई। हालांकि, चेक करने पर मोबाइल में कोई भी डाटा नहीं मिला। प्रवेश ने सारा डाटा डिलीट करके मोबाइल झाड़ियों में छिपाया था। साथ ही दाढ़ी काटने में प्रयुक्त कैंची व तमंचा भी वहीं रख दिया था।

उम्मेद के बाद अब प्रवेश का मोबाइल जाएगा फोरेंसिक लैब
सीओ ने बताया कि प्रवेश ने किसी को भी वीडियो शेयर करने से इनकार किया है। उसका मोबाइल फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा, ताकि पता लग सके कि असल वीडियो और वायरल वीडियो में कितना अंतर है तथा उसने वीडियो किस-किस को भेजी। पूर्व में गिरफ्तार हुए सपा नेता उम्मेद का मोबाइल भी फॉर्मेट मिला था, जिसे भी पुलिस फोरेंसिक लैब भेज चुकी है।

देरी से पहुंची पुलिस, कहा- गाड़ी खराब हो गई थी
लोनी बॉर्डर पुलिस को प्रवेश को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश करना था, लेकिन वह ढाई बजे कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने देरी का कारण पूछा तो पुलिस ने कहा कि गाड़ी खराब हो गई थी। प्रवेश के अधिवक्ता परविंदर नागर ने बताया कि कोर्ट ने यह सवाल भी किया कि रिमांड मोबाइल बरामद करने के लिए लिया था। कैंची व तमंचा कहां से आ गए। इस पर पुलिस ने कहा कि तीनों चीजें एक ही जगह रखी हुईं थीं। परविंदर नागर का कहना है कि पुलिस ने फर्जी बरामदगी दिखाई है। मामले में वह सोमवार को कोर्ट में प्रार्थना-पत्र लगाएंगे।