Tokyo Olympics: आज भारत को PV Sindhu से मेडल की उम्मीद, Hockey में ब्रिटेन से अहम मुकाबला

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रविवार के दिन भारत सिर्फ 5 स्पोर्ट्स इवेंट्स में हिस्सा लेगी. सभी की निगाहें स्टार बैडमिंटन (Badminton) प्लेयर में पीवी सिंधु (PV Sindhu) पर होगी जो ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) जीत सकती हैं.

Tokyo Olympics: आज भारत को PV Sindhu से मेडल की उम्मीद, Hockey में ब्रिटेन से अहम मुकाबला

टोक्यो: अगस्त महीने के पहले दिन भारत के काफी कम मुकाबले हैं जो ज्यादातर इंडियन स्टैनडर्ड टाइम (IST) के हिसाब से दोपहर बाद खेले जाएंगे. इंडिया (India) ने अब तक टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिर्फ एक मेडल मिला है, जो मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीता है.  

पीवी सिंधु से ब्रॉन्ज की उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रविवार भारत के लिए बेहद अहम दिन है क्योंकि बैडमिंटन (Badminton) में पीवी सिंधु (PV Sindhu) चीन की बिंग जियाओ के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल के लिए जंग लड़ेंगी. इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे.

टोक्यो ओलंपिक मे 1 अगस्त को भारत के सभी मुकाबले (भारतीय समयनुसार)

1- गोल्फ 

अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले , सुबह 4:15 बजे.

2- बैडमिंटन

वीमेंस सिंग्लस ब्रॉन्ज मेडल मैच पीवी सिंधु vs ही बिंग जियाओ (चीन), शाम 5:00 बजे.
 

3-मुक्केबाजी

पुरुष 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, सतीश कुमार, सुबह 9:36 बजे.

4-हॉकी

पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन शाम 05:30 बजे.
 

5- घुड़सवारी

क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत इवेंट, फवाद मिर्जा, सुबह 05:18 बजे.