मौके का फायदा: यमुना एक्सप्रेसवे पर बीयर से लदा ट्रक पलटा, ग्रामीण उठा ले गए कई पेटियां
ट्रक चालक महेश गाजियाबाद से बीयर लादकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा जा रहा था। मंगलवार रात जैसे ही वह जीरो प्वाइंट से 21 किमी की दूरी पर गांव रौनीजा के समीप पहुंचा तो अचानक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चारों तरफ बीयर की बोतलों के टूटने से कांच बिखर गया। इससे यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई।
विस्तार
यमुना एक्सप्रेसवे पर रौनीजा गांव के पास गाजियाबाद से आगरा जा रहा बीयर से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इससे एक्सप्रेसवे पर बीयर की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। इससे यातायात बाधित हो गया। मौके का फायदा उठाते हुए आसपास गांवों के ग्रामीण बीयर की केन, बोतल व पेटी लेकर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक व परिचालक का उपचार कराया।
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक महेश गाजियाबाद से बीयर लादकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा जा रहा था। मंगलवार रात जैसे ही वह जीरो प्वाइंट से 21 किमी की दूरी पर गांव रौनीजा के समीप पहुंचा तो अचानक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। चारों तरफ बीयर की बोतलों के टूटने से कांच बिखर गया। इससे यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बीयर लेने की होड़ में हाईवे पर भगदड़ मच गई। ग्रामीण बीयर की बोतलें, केन और पेटियां लेकर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस के स्थिति को संभाला। इसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर चालक, परिचालक को उपचार के बाद भेज दिया। वहीं, पुलिसकर्मियों ने सड़क से बीयर की पेटी व मलबा हटवाकर यातायात सुचारु कराया।
दो दिन में पांच स्थानों पर चोरी
कोतवाली क्षेत्र में दो दिन में अलग-अलग स्थानों पर पांच चोरी की वारदात हुईं हैं। मंगलवार रात चोरों ने मोहल्ला फूल विहार निवासी निरंजन के घर से दो मोबाइल चोरी कर लिए। वहीं, मोहल्ला शहीद नगर निवासी कुंदन के घर से भी तीन मोबाइल चोरी कर लिए गए। सतीश शर्मा के मकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। वहीं, कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले दानिश के मकान में बने बाथरूम की दीवार काटकर चोरों ने नकदी समेत अन्य समान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाया। स्कूल गेट का ताला तोड़कर कागजात समेत अन्य समान लेकर फरार हो गए।