दिल्‍ली एयरपोर्ट के हिस्‍से में आई एक और उपलब्‍धि, दुनिया के 300 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिला मोबेक्स अवार्ड

कोरोना काल में ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से यात्रियों की उल्लेखनीय मदद के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट को मोबेक्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में विश्व भर की 300 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था।

दिल्‍ली एयरपोर्ट के हिस्‍से में आई एक और उपलब्‍धि, दुनिया के 300 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ मिला मोबेक्स अवार्ड

कोरोना काल में ऑनलाइन मीडिया के माध्यम से यात्रियों की उल्लेखनीय मदद के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट को मोबेक्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा में विश्व भर की 300 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था। इसमें आइजीआइ एयरपोर्ट का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।

वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पाई जगह 

दरअसल कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सभी चीजें जैसे ठहर सी गई थी। इस दौरान इंटरनेट और ऑनलाइन  मीडिया के माध्यम से लोग एस दूसरे से जुड़े थे। कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद सभी उड़ानों का संचालन भी रद कर दिया गया था। हालांकि, आइजीआइ एयरपोर्ट से विशेष उड़ान के अलावा कार्गो विमानों का संचालन जारी था। इस दौरान आइजीआइ एयरपोर्ट की सोशल मीडिया टीम खासी सक्रिय रही। ऑनलाइन मीडिया के द्वारा मांगी गई जानकारी के साथ ही शिकायतों का निबटारा जल्द से जल्द किया गया।

कोरोना काल में ऑनलाइन मीडिया में ज्यादा सक्रियता के संबंध में मिला अवार्ड

यही नहीं बाद में उड़ान सेवा शुरू होने पर एयर सुविधा के अंतर्गत उड़ानों की आन लाइन बुकिंग इत्यादि भी शरू की गई थी। कोरोना काल में ऑनलाइन मीडिया में ज्यादा सक्रियता के संबंध में एडजुल्ली संस्था ने मोबेक्स अवार्ड के लिए वैश्विक स्तर पर चयन के लिए सर्वे कराया था। इसमें आइजीआइ एयपोर्ट का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।

वैश्विक स्तर पर प्रदर्शन सबसे बेहतर

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने इस प्रतिष्ठित सम्मान पाने पर खुशी जताई है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एयरपोर्ट की सोशल मीडिया टीम ने 4.50 लाख यात्रियों के सवालों का सबसे कम समय में जवाब दिया था। वैश्विक स्तर पर यह प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा।