इस खूबसूरत अभिनेत्री ने की आठ शादियां और सिर्फ एक बार लिया तलाक, दो बार हुईं ऑस्कर से सम्मानित

इस खूबसूरत अभिनेत्री ने की आठ शादियां और सिर्फ एक बार लिया तलाक, दो बार हुईं ऑस्कर से सम्मानित

हॉलीवुड अभिनेत्री एलिजाबेथ टेलर को आज भी दुनियाभर में उनके प्रशंसक नहीं भूला पाए हैं। मालूम हो कि हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर को उनके फैंस लिज टेलर कहकर बुलाते थे। कई फिल्मों में चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार एलिजाबेथ को उनकी शादियों की वजह से सबसे ज्यादा ख्याति मिली। हालांकि, वह बेहद खूबसूरत और योग्य कलाकार थीं। लेकिन जितना शानदार उनका फिल्मी करियर रहा, ठीक उसके उलट वैवाहिक जीवन बेहद उथल-पुथल भरा रहा है। दरअसल, एलिजाबेथ टेलर ने कुल आठ शादियां की थीं। इनमें पहली शादी तो सिर्फ नौ महीने चली और फिर तलाक हो गया। आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि आठ शादियां करने वालीं एलिजाबेथ का यह पहला और अंतिम तलाक था। 

अभिनेत्री ने अपनी आठ शादी में दो शादी तो एक ही शख्स से की थी। बता दें कि इस हॉलीवुड अभिनेत्री ने आठ लोगों से सात बार शादी की। एलिजाबेथ ने पहली शादी कोनराड निकी हिल्टन से की थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया। अंत में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। 

इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी माइकल वाइल्डिंग से की। यह शादी खूब चर्चा में रही। दरअसल, उनके पति वाइल्डिंग उनसे 20 साल बड़े थे। लेकिन कुछ साल बाद अनबन के चलते एलिजा माइकल वाइल्डिंग से अलग हो गईं। इस अकेलेपन में उनके करीब आए माइकल टॉड और कुछ समय की मेल-मुलाकात और डेटिंग के बाद एलिजा ने तीसरी शादी माइकल टॉड से की। लेकिन कुछ साल बाद ही टॉड की मौत के बाद एलिजाबेथ टेलर की करीबी एडी फिशर से बढ़ी। फिशर पहले से ही विवाहित थे। बावजूद इसके एलिजा और फिशर बहुत करीब आ चुके थे और आखिरकर एलिजाबेथ ने चौथी शादी फिशर से की। बता दें कि असफल होने के बाद उन्होंने किसी भी पति से तलाक नहीं लिया था। 

इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी माइकल वाइल्डिंग से की। यह शादी खूब चर्चा में रही। दरअसल, उनके पति वाइल्डिंग उनसे 20 साल बड़े थे। लेकिन कुछ साल बाद अनबन के चलते एलिजा माइकल वाइल्डिंग से अलग हो गईं। इस अकेलेपन में उनके करीब आए माइकल टॉड और कुछ समय की मेल-मुलाकात और डेटिंग के बाद एलिजा ने तीसरी शादी माइकल टॉड से की। लेकिन कुछ साल बाद ही टॉड की मौत के बाद एलिजाबेथ टेलर की करीबी एडी फिशर से बढ़ी। फिशर पहले से ही विवाहित थे। बावजूद इसके एलिजा और फिशर बहुत करीब आ चुके थे और आखिरकर एलिजाबेथ ने चौथी शादी फिशर से की। बता दें कि असफल होने के बाद उन्होंने किसी भी पति से तलाक नहीं लिया था। 

इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी माइकल वाइल्डिंग से की। यह शादी खूब चर्चा में रही। दरअसल, उनके पति वाइल्डिंग उनसे 20 साल बड़े थे। लेकिन कुछ साल बाद अनबन के चलते एलिजा माइकल वाइल्डिंग से अलग हो गईं। इस अकेलेपन में उनके करीब आए माइकल टॉड और कुछ समय की मेल-मुलाकात और डेटिंग के बाद एलिजा ने तीसरी शादी माइकल टॉड से की। लेकिन कुछ साल बाद ही टॉड की मौत के बाद एलिजाबेथ टेलर की करीबी एडी फिशर से बढ़ी। फिशर पहले से ही विवाहित थे। बावजूद इसके एलिजा और फिशर बहुत करीब आ चुके थे और आखिरकर एलिजाबेथ ने चौथी शादी फिशर से की। बता दें कि असफल होने के बाद उन्होंने किसी भी पति से तलाक नहीं लिया था। 

बता दें कि एलिजाबेथ की गिनती हॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है। इंग्लैंड की महारानी उन्हें 'डैम' की उपाधि से सम्मानित कर चुकी हैं। यह पुरुषों को दी जाने वाली 'सर' की उपाधि के समान ही महिलाओं को दी जाने वाली उपाधि है। इसके साथ ही अभिनेत्री को दो ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने जीवन में 50 हॉलीवुड फिल्में कीं।