पूर्व विकेटकीपर सुरिंदर खन्ना बोले- कोरोना से लड़ने के लिए BCCI और IPL को दान करने चाहिए थे 100 करोड़ रुपये
खन्ना ने कहा कि आईपीएल को बहुत पहले रद्द कर देना जाना चाहिए था और यहां तक कि फ्रेंचाइजियों को भी स्पष्ट करना चाहिए था कि क्या वे केवल मुनाफे के लिए परेशान थे?
विस्तार
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। वहीं अब इस मामले पर कई पूर्व खिलाड़ियों के बयान भी सामने आ रहे हैं। भारत के पूर्व विकेटकीपर सुरिंदर खन्ना ने कहा है कि बीसीसीआई और आईपीएल को कोरोना से लड़ाई के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये दान करने चाहिए।
खन्ना ने कहा कि बीसीसीआई को आईपीएल को बहुत पहले रद्द कर देना जाना चाहिए था और यहां तक कि फ्रेंचाइजियों को भी स्पष्ट करना चाहिए था कि क्या वे केवल मुनाफे के लिए इसे बढ़ा रहे थे? क्या इन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं थी? खन्ना ने कहा कि यूएई में पिछले साल कैसे शानदार तरीके से बायो-बबल बनाया गया था। मैं बबल से बाहर था लेकिन लगातार टेस्ट हुए। हर कोई ऊपर से नीचे तक मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन कर रहा था। यही कारण है कि टूर्नामेंट शुरू होने पर हमारे पास कोई संक्रमण के मामले नहीं थे।
बीसीसीआई को 2500 करोड़ का हो सकता है नुकसान
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें 2000 से 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। इनमें सबसे बड़ा नुकसान प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स से प्रसारण अधिकार की राशि का है। स्टार स्पोर्ट्स का बोर्ड से पांच साल का 16,347 करोड़ रुपये का करार है जिसके तहत वार्षिक 3269.4 करोड़ रुपये बैठती है।
यदि सीजन में 60 मैच होते हैं तो प्रति मैच मूल्याकंन लगभग 54.5 करोड़ रुपये बैठता है। यदि स्टार स्पोर्ट्स प्रति मैच के हिसाब से 29 मैचों का देता है तो यह रकम लगभग 1580 करोड़ रुपये बैठती है जोकि पूरा टूर्नामेंट होने पर 3270 करोड़ रुपये बैठेगी। तो इस लिहाज से 1690 करोड़ का नुकसान होगा।