बाहरी दिल्ली के मुंडका में ट्रांस्पोर्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

ट्रांसपोर्टरों ने टीकरी कलां स्थित आजाद हिंद ग्राम से हाथों में काले झंडे लेकर रैली निकाली। नांगलोई एसडीएम ऑफिस जाकर उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा

विस्तार
बाहरी दिल्ली के मुंडका में ट्रांस्पोर्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर और काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी डीजल और पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों से नाराज थे। ऑल इंडिया भाईचारा ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित रखने के लिए यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे।


ट्रांसपोर्टरों ने टीकरी कलां स्थित आजाद हिंद ग्राम से हाथों में काले झंडे लेकर रैली निकाली। नांगलोई एसडीएम ऑफिस जाकर उपजिलाधिकारी के समक्ष अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र लाकड़ा ने कहा यदि सरकार डीजल, पेट्रोल के दामों में कमी नही करती है तो जल्द ही संगठन की तरफ से चक्का जाम किया जाएगा।


उन्होंने कहा कि गाड़ी मालिक पहले से ही मंहगाई की मार झेलते हुए अपने वाहनों की किस्त व दूसरे जरूरी खर्चे वहन कर रहा है। गाड़ी मालिकों को ड्राइवर का खर्च निकलना मुश्किल है। कोरोना की मार झेल रहे ट्रांस्पोर्टरों पर डीजल की बढ़ी कीमतें मुसीबत बन गई हैं।